World Cup 2023 Points Table: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 24 अक्टूबर को मैच नंबर-23 खेला गया। साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (SA vs BAN) की इस मैच में भिड़ंत हुई। इस मैच को साउथ अफ्रीका की टीम ने रनों से अपने नाम कर लिया। मुकाबले की अगर बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 382 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बांग्लादेश की टीम ओवर में महज रन बनाकर सिमट गई। इस जीत के बाद साउथ अफ्रीकी टीम को वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में काफी फायदा पहुंचा है।
साउथ अफ्रीका ने दर्ज की टूर्नामेंट की चौथी जीत

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज यानि 24 अक्टूबर को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (SA vs BAN) का आमना-सामना हुआ। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए उन्होंने 50 ओवर में 5 विकेट पर 382 रनों का भारी-भरकम स्कोर खड़ा किया। साउथ अफ्रीका द्वारा मिले 383 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत काफी शर्मनाक रही। उनके तीन विकेट महज 31 रनों के स्कोर पर गिर गए। सबसे अधिक रन महमूदुल्लाह (111) ने बनाए। वह अकेले अंत तक लड़ते रहे। हालांकि इसके बावजूद बांग्लादेश की पूरी पारी 233 रनों पर ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका का प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में इजाफा हुआ है।
वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में फेरबदल

साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को हराकर विश्व कप 2023 में चौथी जीत दर्ज की। जीत के साथ उनके अब टूर्नामेंट में पांच मैचों में पांच जीत हो गए हैं। आठ अंकों के साथ वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में वह एक पायदान ऊपर दूसरे स्थान पर आ गए हैं। दूसरी तरफ हार के बाद बांग्लादेशी टीम को गहरा आघात पहुंचा है। उन्होंने पांच मैचों में से चार मुकाबले गंवा दिए हैं। एक जीत समेत दो अंक लेकर वह अंक तालिका के आखिरी पायदान पर है। भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) के शिखर पर काबिज है। उन्होंने अपने पांच में से पांचों मुकाबले जीते हैं।