Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस दौरे से वापस आने के बाद भारत को दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करनी है, जिसके तहत दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस आगामी सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान हो चुका है, जिसके बाद टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। तो आइए जानते है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कैसी हो सकती है, भारत की प्लेइंग XI…..
गिल, पंत को मिली बड़ी जिम्मेदारी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा कर दी गई है। इस श्रृंखला के लिए शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है, जबकि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बतौर उपकप्तान टीम में वापसी कर रहे है। ऐसे में माना जा रहा है कि कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम की कमान शुभमन गिल और ऋषभ पंत के हाथों में होगी।
🚨 Presenting #TeamIndia's squad for the Test series against South Africa 👍#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Ca2ccy4KK5
— BCCI (@BCCI) November 5, 2025
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ियों की हरकत पर फूटा ICC का गुस्सा, एक को किया बैन, दो पर लगाया जुर्माना
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल करेंगे ओपनिंग!
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) की ओर से युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ओपनिंग करते नजर आ सकते है। जायसवाल ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन दिखाया है उनकी आक्रामक बल्लेबाजी टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैं। वही केएल राहुल का अनुभव और स्थिर बल्लेबाजी टीम को मजबूती दे सकती है।
इसके अलावा इनत दिलाई है। ऐसे में माना जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ले दोनों खिलाड़ी शानदार साझेदारी कर टीम इंडिया को दोनों खिलाड़ियों ने कई मैचों में भारत के लिए ओपनिंग करते हुए टीम को तेज शुरुआ मजबूत शुरुआत दिलाएंगे।
मिडिल ऑर्डर में नजर आएंगे ये खिलाड़ी
भारत (Team India) के मिडिल ऑर्डर की बात करें तो इसे संभालने की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन, कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत के कंधों पर होगी। आपको बता दें, साई सुदर्शन ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया है, ऐसे में माना जा रहा है कि वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते है, जबकि चौथे नंबर पर कप्तान गिल खेलते हुए नजर आ सकते है।
पांचवे नंबर पर उपकप्तान की भूमिका में नजर आने वाले ऋषभ पंत अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। पंत तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते है, और मैच का रुख बदल सकते है। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा है।
ऑलराउंडर और गेंदबाजी में संतुलन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऑलराउंडर की भूमिका में रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर नजर आ सकते है। इन दोनों खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में इनका खेलना लगभग तय माना जा रहा है। वही स्पिन विभाग में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव मोर्चा संभालेंगे। वही गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के कंधों पर टीम (Team India) की जिम्मेदारी होगी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि पहले टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है। हालांकि इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग XI का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W,W…..टी20 का मजाक बन गया, सिर्फ 6 रन पर ऑल-आउट, बांग्लादेशी टीम ने रचा इतिहास
