वर्ल्ड कप 2023 से पहले साउथ अफ्रीका मार रही अपने पैरों पर कुल्हाड़ी, खेलना पड़ सकता है क्वालीफ़ायर

साउथ अफ्रीका क्रिकेट (South Africa Cricket Board) से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड अगले साल होने वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज को रद्द करने का फैसला ले रहा है. यह सीरीज अगले साल जनवरी महीने में खेली जानी है. यह जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के जरिये सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच सीरीज के बाद वनडे सीरीज को नहीं खेलने वाली है. इस खबर से साउथ अफ्रीका की वर्ल्डकप 2023 में सीधे एंट्री होना काफी मुश्किल हो जायेगा. ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग में साउथ अफ्रीका की स्थिति पर नज़र डालते है:

वर्ल्ड कप 2023 में South Africa की एंट्री होगी मुश्किल

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में एंट्री के लिए ICC सुपर लीग टेबल में टीम की पोजीशन आपका टिकट साबित होती है. लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम साल 2023 में वर्ल्ड कप में शामिल हो नहीं पायेगी. इसका कारण खुद साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड है. हम बता दें की साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड एक नयी टी20 लीग शुरू करने वाली है और इसके लिए वो चाहते है की उनके सभी प्रमुख खिलाडी इस लीग में शामिल रहे जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज को रद्द करने का फैसला लिया गया है.

सीरीज रद्द होने के की वजह से तीन मैचों के अनुसार 30 पॉइंट्स या तो जीरो हो जायेंगे या ये पॉइंट्स ऑस्ट्रेलिया को दिए जायेंगे. ऐसे में मौजूदा समय साउथ अफ्रीका की टीम टेबल में 11 नंबर पर है तो अगर साउथ अफ्रीका को यह पॉइंट्स नहीं मिलते है तो उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई मैच खेलने होंगे.

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग में इंडिया की स्थिति

पॉइंट्स टेबल की बात करे तो अभी के लिए इंग्लैंड की टीम टॉप पर है. उन्होंने 18 मैच में से 12 मैच जीतकर 125 पॉइंट्स के साथ नंबर वन की पोजीशन पर अपना स्थान पक्का किया हुआ है. नंबर दो पर बांग्लादेश की टीम है जो 120 अंक के साथ काबिज़ है. इसके अलावा नंबर तीन पर अफगानिस्तान, नंबर चार पर पाकिस्तान काबिज़ है. नंबर पांच पर न्यूज़ीलैण्ड का नंबर आता है तो वही छ्टे नंबर पर वेस्ट इंडीज़ का नंबर आता है.

इंडिया की टेबल में 79 पॉइंट्स के साथ सातवें नंबर पर आता है. नंबर 8 पर ऑस्ट्रेलिया और नंबर 9 पर आयरलैंड का नंबर आता है. श्रीलंका की टीम टेबल में नंबर 10 पर खड़ी है. साउथ अफ्रीका नंबर 11 पर और ज़िम्बाब्वे नंबर 12 पर अपनी जगह बनाते है .

आईसीसी विश्वकप में अबतक South Africa का सफर

1992 विश्व कप (पदार्पण) – सेमी-फ़ाइनल से बाहर
1996 विश्वकप – क्वार्टर फाइनल से बाहर
1999 विश्वकप – सेमी-फाइनल से बाहर
2003 विश्वकप – ग्रुप स्टेज से बाहर
2007 विश्वकप – सेमी-फाइनल से बाहर
2011 विश्वकप – क्वार्टर फाइनल से बाहर
2015 विश्वकप – सेमी-फाइनल से बाहर
2019 विश्वकप – ग्रुप स्टेज से बाहर

और पढ़िए:

माइकल वॉन ने दिया इंडिया के खिलाफ बड़ा बयान, 400 रन बनने पर भी नहीं होगी हैरानी

टी20 क्रिकेट में मौके ना मिल पाने को लेकर पूर्व भारतीय खिलाडी ने दिया ये बड़ा बयान, शमी के पास अनुभव है

न्यूज़ीलैण्ड और इंडिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम के कोच चाहते है ये बड़ा बदलाव