WTC Final: आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल (WTC Final) लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 11 जून से 15 जून तक खेला जाना है। आपको बता दें, फाइनल में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। फाइनल मैच में अभी एक महीने से ज्यादा का समय है, लेकिन इसकी चर्चा अभी से ही शुरू हो गई है। फैंस ये जानने के लिए उत्सुक है कि फाइनल में टीमें किन खिलाड़ियों के साथ उतरेगी। इन सब के बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक टीम सिर्फ 3 गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी है। तो आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से….
सिर्फ 3 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी टीम
दरअसल हम जिस टीम की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल (WTC Final) में सबसे पहले जगह बनने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम है। आपको बता दें, दक्षिण अफ्रीका पहली बार खिताब के लिए दावेदारी पेश कर रहा है। पिछली दोनों बार की तरह इस बार भी फाइनल मैच इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान में खेला जाएगा। इस मैच से पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम कंगारुओं के खिलाफ 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। जिसमें कैगिसो रबाडा, मार्को जानसेन और रियान रिक्लेटन का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट जगत में मचा बड़ा हंगामा, एज फ्रॉड के मामले में उभरते हुए भारतीय खिलाड़ी पर लगा 2 साल का बैन
इस वजह से मिलेगा मौका
कैगिसो रबाडा अब पिछले कई सालों से दक्षिण अफ्रीका के लीड गेंदबाज बने रहे हैं। उन्होंने पिछेल साल 8 टेस्ट मैचों में कुल 34 विकेट चटकाए है। चूंकि फाइनल (WTC Final) मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा, जहां रबाडा जमकर कहर बरपाते हैं। ऐसे में उनका कंगारुओं के खिलाफ खेलना लगभग तय माना जा रहा है। लॉर्ड्स के मैदान में रबाडा ने अब तक सिर्फ 2 मैचों में 13 विकेट चटका डाले हैं। इसलिए वो जरूर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते है।
वही मार्को जानसेन की बात करें तो लॉर्ड्स के मैदान में कैगिसो रबाडा की तरह वह भी अब तक प्रभावशाली साबित हुए हैं। जानसेन की लंबाई, गेंद में स्विंग और बाउंस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए बड़ी मुसीबत साबित हो सकता है। जानसेन की अहमियत इसलिए भी अधिक होगी क्योंकि वो जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी भी कर सकते है।
वही रायन रिकेल्टन की बात करें तो उनके टेस्ट आंकड़े अब तक बढ़िया रहे है। उन्होंने 17 पारियों में करीब 41 के औसत से 616 रन बनाए हैं। अब तक उनकी सबसे शानदार पारी पाकिस्तान के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में आई। इस मैच में उन्होंने 259 रनों की पारी खेल अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया। रिकेल्टन इसी शानदार फॉर्म को बरकरार रख पाते हैं तो जरूर दक्षिण अफ्रीका को पहली बार WTC का खिताब उठाने में मदद कर सकते है।
पहली बार खिताब के लिए दावेदारी पेश कर रही ये टीम
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार फाइनल खेल रहा होगा, लेकिन दक्षिण अफ्रीका पहली बार खिताब के लिए दावेदारी पेश कर रहा होगा। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का खिताब कौन जीतता है। आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला में भारत को हराकर अपना स्थान सुरक्षित किया, तो वही दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ मजबूत प्रदर्शन के बाद क्वालीफाई किया था।
WTC Final: दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI
एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा
अन्य विकल्प: डेन पैटरसन, वियान मुल्डर, कॉर्बिन बॉश, क्वेना मफाका, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, कीगन पीटरसन, सेनुरन मुथुसामी
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है। हालांकि अभी तक इस टूर्नामेंट के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम हुई फाइनल, रजत पाटीदार और करूण नायर की वापसी, साईं सुदर्शन-कुलदीप को भी मौका