Posted inक्रिकेट

संजू सैमसन की वजह से फंसा भारतीय दिग्गज खिलाड़ी, IPL 2025 के बीच लगा 3 साल का बैन

Sreesanth-Was-Banned-Because-Of-Sanju-Samson

Sanju Samson:  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के शोर के बीच एक बड़ा विवाद सामने आया है, जिसमें केन्द्र में हैं, संजू सैमसन (Sanju Samson) और इसकी कीमत चुकानी पड़ी है एक पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज को। इस पूर्व तेज गेंदबाज ने संजू की तरफदारी की और यही उनको भारी पड़ गया, जबकि इस मामले से संजू को तो कोई फर्क नहीं पड़ा, लेकिन टीम इंडिया  के पूर्व तेज गेंदबाज को तीन साल के प्रतिबंध के साथ इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी।

Sanju Samson की वजह से बैन हुआ खिलाड़ी 

केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) ने 30 अप्रैल को कोच्चि में हुई विशेष आम सभा की बैठक में संजू सैमसन (Sanju Samson) की तरफदारी करने पर अपने पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को तीन साल के लिए निलंबित कर दिया।

बोर्ड का कहना है कि श्रीसंत ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीतने वाली भारतीय टीम से बाहर रखने को लेकर झूठे और अपमानजनक बयान दिए, जिससे संघ की छवि को नुकसान पहुंचा।

यह भी पढ़ें-‘मुस्लमान-हिंदू आपस में ना लड़े…’ नेवी अफसर की पत्नी के बयान पर खड़ा हुआ नया विवाद, घर से निकलना…

Sanju Samson को लेकर दिया गया बयान पड़ा भारी

एस श्रीसंत ने आरोप लगाया था कि केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने जानबूझकर विजय हजारे ट्रॉफी के स्क्वॉड से संजू सैमसन (Sanju Samson) को बाहर रखा, जिसके कारण चयनकर्ताओं की नजरों से संजू दूर हो गए और इसी कारण संजू को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिल सकी।

वर्तमान में श्रीसंत केरल क्रिकेट लीग की फ्रेंचाइजी टीम कोल्लम एरीज के को-ऑनर हैं। (Sanju Samson को लेकर KCA के खिलाफ उनके विवादित बयानों के बाद न सिर्फ श्रीसंत, बल्कि कोल्लम एरीज, अलापुझा टीम लीड और अलापुझा रिपल्स को भी शो कॉज नोटिस जारी किया गया।

फिर क्रिकेट से दूर हुए श्रीसंत

पहले स्पॉट फिक्सिंग और अब संजू सैमसन (Sanju Samson) के कारण श्रीसंत एक बार फिर क्रिकेट से बाहर हो गए हैं। इस बैन के कारण वह कोचिंग, कमेंट्री या किसी भी आधिकारिक भूमिका में नजर नहीं आएंगे।

श्रीसंत ने इस फैसले पर कहा कि उन्हें KCA से कोई आधिकारिक नोटिस या आदेश नहीं मिला है और इस बारे में उन्हें सिर्फ मीडिया से जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि उन्होंने सिर्फ एक खिलाड़ी का समर्थन किया है, और अगर नोटिस मिला तो वह कानूनी विकल्पों पर विचार करेंगे।

यह भी पढे़ं-IPL 2025 के बीच टेस्ट टीम का हुआ ऐलान, 2 साल बाद गुमनाम गेंदबाज को मिली जगह

Exit mobile version