Posted inक्रिकेट

9 चौके- 7 छक्के.., SRH के बल्लेबाज ने एमआई के खिलाफ मचाई तबाही, गेंदबाजों की कुटाई कर महज इतनी गेंदों में ठोका तूफानी शतक

Srh-Heinrich-Klaasen-Hits-Century-In-45-Balls-In-Major-League-Cricket-2023

मेजर क्रिकेट लीग 2023 का रोमांच हर मैच के साथ दोगुना हो रहा है. इस टूर्नामेंट में एमआई जैसी बड़ी टीमों का जलवा फीका पड़ रहा है. बीते मंगलवार को SRH के खतरनाक बल्लेबाज का इस तलीग में बल्ले से कोहराम देखने को मिला. उन्होंने हर एक गेंदबाज को रिमांड लिया और ताबड़तोड़ कुटाई करते हुए तूफानी शतक भी ठोक दिया. ये इस लीग का अब तक पहला शतक है जो एमआई के खिलाफ SRH के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने जड़ा. उनकी इस पारी के दम पर सिएटेल ऑर्कास ने एमआई न्युयॉर्क को रोमांचक मुकाबले में दो विकेट करारी शिकस्त दी.

SRH खिलाड़ी ने बल्ले से मचाई तबाही, शतक ठोक टीम को दिलाई जीत

मेजर क्रिकेट लीग का 15वां मुकाबला फैंस के लिए बेहद यादगार रहने वाला है. इस मैच टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई न्युयॉर्क ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 194 रनों का बड़ा लक्ष्य बनाया था. जिसे गेंदबाज डिफेंड करने में नाकामयाब रहे. इस स्कोर के जवाब में सिएटेल ऑर्कास ने महज 19.2 ओवर में ही हासिल कर लिया.

ये सब मुमकिन SRH के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन की वजह से ही हो सका. उन्होंने इस मुकाबले एमआई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उनके अलावा इस मैच में नुमन अनवर ने फिफ्टी जड़ी. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका. लेकिन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले इस खतरनाक बल्लेबाज ने अकेले की बदौलत टीम को हारी हुई बाजी जिता दी.

तूफानी शतक ठोक क्लासेन ने एमआई के खिलाफ दिलाई शानदार जीत

हेनरिक क्लासेन ने सिएटेल ऑर्कास के खिलाफ जमकर चौको-छक्को की बरसात की. उन्होंने क्रीज पर उतरते ही गेंदबाजों की रिमांड लेनी शुरू कर दी थी. इस दौरान राशिद खान से लेकर उन्होंने डेविड विसे, एहसान अली जैसे खतरनाक गेंदबाजों की भी जमकर कुटाई की. इस दौरान उन्होंने 250 की ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 110 रन की तूफानी पारी खेली.

उन्होंने अपनी इस इनिंग में 9 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जड़े. उन्होंने महज 15 गेंदों में ही चौको छक्को की मदद से 78 रन बनाए लिए थे. दिलचस्प बात यह रही है कि उनसे पहले इस लीग में किसी भी बल्लेबाज की ओर से शतकीय पारी नहीं आई थी. लेकिन हेनरिक क्लासेन इस टूर्नामेंट के पहले सीजन में ऐसा कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने. उन्होंने आईपीएल में SRH की ओर से खेलते हुए शतक जड़ा था. पूरे सीजन में उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था और उनकी यही फॉर्म मेजर लीग में भी देखने को मिली. फिलहाल सिएटेल से मिली शिकस्त के बाद भी एमआई ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने एशियन गेम्स 2023 के लिए किया टीम का ऐलान, बाबर से छिनी कप्तानी, तो 36 साल की उम्र वाला बना कप्तान

Exit mobile version