Posted inक्रिकेट

हेनरिक क्लासेन और ट्रेविस हेड की आंधी में उड़ी कोलकाता की टीम, हैदराबाद ने 110 रन से दी करारी शिकस्त

Srh Vs Kkr: Sunrisers Hyderabad'S Spectacular Win In The Last Match Of The Season, Defeating Kolkata Knight Riders By 110 Runs

SRH vs KKR: आईपीएल 2025 का 68वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (SRH vs KKR) के बीच खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने अपने बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन के बूते निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 278 रन बनाए। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 168 रनों पर ही सिमट गई, और हैदराबाद ने यह मैच 110 रन से अपने नाम कर लिया। आइए आपको इस मैच के बारे में विस्तार से बताते हैं…..

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने दिखाया दम

Srh Vs Kkr

टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs KKR) के कप्तान पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने हेनरिक क्लासेन की शतकीय और ट्रेविस हेड की अर्धशतकीय पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 279 रनों का लक्ष्य रखा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज क्लासेन ने सर्वाधिक 105 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, ट्रेविस हेड 40 गेंदों में 76 रन बनाकर आउट हुए। केकेआर के लिए सुनील नरेन ने दो और वैभव अरोड़ा ने एक विकेट झटका।

इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने सनराइजर्स हैदराबाद को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी हुई। सुनील नरेन ने अभिषेक को अपना शिकार बनाया। वह 16 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से 32 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नरेन ने ट्रेविस हेड को पवेलियन की राह दिखाई। वह छह चौके और इतने ही छक्के की मदद से 76 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 26 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4…. हेनरिक क्लासेन ने रचा इतिहास, 269.23 के स्ट्राइक रेट से छुड़ाए गेंदबाजों के छक्के

कोलकाता के बल्लेबाजों ने टेके घुटने

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs KKR) द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। उन्हें सुनील नरेन के रूप में पहला झटका लगा। जयदेव उनदाकट ने सुनील को बोल्ड कर दिया। वह सिर्फ 31 रन बना पाए। केकेआर को कप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में दूसरा झटका लगा है। रहाणे 15 रन बनाकर आउट हुए। जयदेव उनादकट ने हो हैदराबाद के लिए दूसरी सफलता हासिल की। ईशान मलिंगा ने कोलकाता को तीसरा झटका दिया। उन्होंने क्विंटन डिकॉक को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ नौ रन बनाकर चलते बने। हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने कोलकाता के बल्लेबाज बैकफुट पर नजर आए। कोलकाता को चौथा झटका हर्ष दुबे ने दिया। उन्होंने रिंकू सिंह को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ नौ रन बनाकर आउट हो गए।

हर्ष दुबे ने कोलकाता को आंद्र रसल के रूप में पांचवां झटका दिया। रसल बिना खाता खोले चलते बने। कोलकाता को छठा झटका लगा। ईशान मलिंगा ने अंगकृष रघुवंशी को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ 14 रन बना पाए। कोलकाता का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाया। मनीष पांडे और हर्षित राणा ने आकर कुछ बड़े शॉट्स खेले लेकिन वह अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए। और उनकी टीम को 110 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जयदेव उनदाकट, हर्ष दुबे और ईशान मलिंगा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट झटके और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।

यह भी पढ़ें: ‘मैं वापस नहीं आ रहा….’ सीजन की आखिरी जीत के बाद गदगद हुए कप्तान एम एस धोनी, रिटायरमेंट को लेकर दिया अपडेट

Exit mobile version