SRH vs LSG: आईपीएल 2024 में 8 मई बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जांयट्स (SRH vs LSG) के बीच खेले गए मुकाबले में एक बार फिर से अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी देखने को मिली। बतौर सलामी बल्लेबाज उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर लखनऊ की धुनाई करते हुए 165 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 9.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। दोनों ही खिलाड़ियों ने ताबतोड़ बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 10 विकेटों से जीत दिलाई। वहीं, शानदार जीत के बाद युवराज सिंह ने अपने शिष्य अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की तारीफ करते हुए एक पोस्ट किया हैं।
SRH vs LSG: युवराज सिंह ने की तारीफ
बीती रात मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) ने 20 ओवर में 165 रन बनाने में ही कामयाब रही। लेकिन लखनऊ के बल्लेबाज हैदराबाद के बल्लेबाजों के आगे पहले ही हार मान चुके थे। बता दें कि जिस तरह से अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने बल्लेबाजी शुरू की तो देखकर लगा की अगर 300 रन का टारगेट भी होता तो हैदराबाद के तूफानी बैटर उसे भी पूरा कर लेते। इस मैच में ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 89 रन जड़े, तो अभिषेक शर्मा ने अपनी जादुई बल्लेबाजी का नमूना दिखाते हुए सिर्फ 28 गेंदों में 75 रन कूटे। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के मारे। हेड और अभिषेक की पारी देखकर युवराज सिंह काफी खुश हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने शागिर्द की तारीफ करते हुए एक पोस्ट किया हैं। जिसमें उन्होंने लिखा है कि,
‘बहुत बढ़िया अभिषेक शर्मा धैर्य रखो! तुम्हारा टाइम आने वाला है! ट्रेविस हेड तुम किस ग्रह पर बल्लेबाजी कर रहे हो मेरे दोस्त? अवास्तविक’
लखनऊ सुपर जांयट्स (SRH vs LSG) के खिलाफ 10 विकेट से मिली इस जीत के बाद हैदराबाद की ये 12 मैचों में सातवीं जीत है। इसी के साथ अब आईपीएल 2024 की अंकतालिका में हैदराबाद 3 पायदान पर आ गई है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजों की बात करें तो, जिस तरह से भारतीय खिलाड़ी भुवनेश्वर ने गेंदबाजी की, उसके आगे लखनऊ अपाहिज नजर आई। इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में महज 12 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जबकि लखनऊ के बल्लेबाज एक भी विकेट लेने में असफल रहें।
Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...
More by Preeti baisla