Posted inक्रिकेट

मुंबई इंडियंस ने लगाया जीत का चौका, सनराइजर्स हैदराबाद के घर में घुसकर 7 विकेट से चटाई धूल

Srh Vs Mi Mumbai-Indians-Hit-A-Fourth-Consecutive-Victory-Defeated-Sunrisers-Hyderabad-By-7-Wickets

SRH vs MI: आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला आज बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) के बीच हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। जिसे मुंबई ने 7 विकेट से जीत लिया है। इस मैच में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस ने अपने बल्लेबाजों के दमदम प्रदर्शन की बदौलत बड़ी ही आसानी ने मैच अपने नाम कर लिया।

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों का आया तूफान

Srh Vs Mi

ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs MI) को उन्हीं के घर में सात विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन की 71 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 143 रन बनाए। जवाब में पांच बार की विजेता टीम ने 15.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 146 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।

मुंबई की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए, उन्होंने अपनी इस पारी में दो छक्के और 8 चौके जड़े। रोहित के अलावा मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव भी चमके है। उन्होंने 19 गेंदों में 2 छक्के और 5 चौके की मदद से 40 रन की धमाकेदार पारी खेली है। हिटमैन और सूर्या ने मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाई।   हैदराबाद के लिए जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा और जीशान अंसारी ने एक-एक विकेट लिया।

यह भी पढ़ें: IPL में चल रहा फिक्सिंग का गंदा खेल! ईशान किशन के आउट के फैसले पर मचा बवाल, रिव्यू लिए बिना हुए ड्रेसिंग रूम रवाना

हैदराबाद के बल्लेबाजों ने टेके घुटने

Srh Vs Mi

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद (SRH vs MI) ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 143 रन बनाए। उनके लिए क्लासेन ने 71 और अभिनव ने 43 रन की पारी खेली। मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने चार विकेट लिए जबकि दीपक चाहर को दो विकेट मिले। वहीं, बुमराह ने एक सफलता अपने नाम की।

इस मैच में हैदराबाद की शुरुआत खराब हुई। 20 से कम के स्कोर पर टीम ने अपने चार विकेट गंवा दिए। ट्रेविस हेड (0), अभिषेक शर्मा (8), ईशान किशन (1) और नीतीश रेड्डी (2) बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। इसके बाद मोर्चा हेनरिक क्लासेन और अभिनव मनोहर ने संभाला। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 99 रन की विशाल साझेदारी हुई। क्लासेन ने 34 गेंदों में इस आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। वह 44 गेंदों में 71 रन का निजी स्कोर बनाने में कामयाब हुए। वहीं, इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए अभिनव मनोहर ने 37 गेंदों का सामना किया और दो चौके व तीन छक्के की मदद से 43 रन बनाए। अनिकेत वर्मा ने 12, पैट कमिंस ने एक और हर्षल पटेल ने एक* रन बनाया।

यह भी पढ़ें: जीत के बाद भी RCB के प्लेइंग XI में होगा बड़ा बदलाव! RR के खिलाफ स्टार खिलाड़ी होगा टीम से बाहर

Exit mobile version