SRH vs RR: इंडिया का अपना त्यौहार कहे जाने वाले आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच होने वाला है, जिसमें कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। पैट कमिंस की कप्तानी में हैदराबाद की टीम पिछली बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई थी। तो वहीं इस सीजन वह ट्रॉफी को अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। इसी कड़ी में आइए जानते हैं पहले मुकाबले में पैट कमिंस किन ग्यारह खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेंगे….
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा करेंगे ओपनिंग!
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच 23 मार्च को होने वाले मुकाबले में हैदराबाद की टीम अपने पुराने ओपनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती है। जिसके चलते ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ओपन करते हुए नजर आएगी। वही तीसरे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का खेलना लगभग तय माना जा रहा है। उन्होंने प्रैक्टिस मैचों में खूब धमाल मचाया है। इसके बाद चौथे और पांचवे नंबर पर नीतीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासन खेलते हुए नजर आ सकते है। इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद का बैटिंग ऑर्डर काफी खतरनाक नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: CSK vs MI: मुकाबले से पहले तय हुई चेन्नई की प्लेइंग XI, रुतुराज – कॉनवे करेंगे ओपन, तो धोनी को मिली खास जिम्मेदारी
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
वही निचले क्रम की बात करें तो अभिनव मनोहर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। आपको बता दें, इससे पहले अभिनव गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते थे जहां उन्होंने काफी शानदार खेल दिखाया था और अब वो सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs RR) के स्क्वॉड के हिस्सा हैं। सातवें नंबर पर वियान मोल्डर तो वही आठवें नंबर पर कप्तान पैट कमिंस खेलते नजर आ सकते है। इसके अलावा हर्षल पटेल को भी प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है उनके के पास बैटिंग करने की भी काबिलियत है। वही हैदराबाद के गेंदबाजों की बात करें तो राहुल चाहर और मोहम्मद शमी के कंधों पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी।
SRH vs RR: राजस्थान के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, नितीश रेड्डी, अभिनव मनोहर, वियान मोल्डर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर
इम्पैक्ट सब.- सचिन बेबी/सिमरजीत सिंह
यह भी पढ़ें: फिक्स है KKR vs RCB मुकाबला! एक गलती से खुली पूरे सिस्टम की पोल, वीडियो देख आपके भी उड़ जाएंगे होश