SRH vs RR: आईपीएल 16 में रविवार 2 अप्रैल को डबल हेडर का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच खेला जा रहा है। टॉस जीता सनराइजर्स की टीम ने और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 203 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए केवल 5.5 ओवर में 85 रन ठोक डाले। इसके बाद आए टीम के कप्तान संजू सैमसन ने भी रही सही कसर पूरी कर दी और सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की शामत ला दी। हालांकि अंत में टीम के लड़खड़ाने के बावजूद RR ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। सोशल मीडिया पर फैंस ने राज्स्थान रॉयल्स की जमकर सराहना की है।
राजस्थान रॉयल्स ने हल्ला बोला

हैदराबाद के राजीव गांधी नेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच आईपीएल का चौथा मैच खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने अपने बल्लेबाजों के दम पर सनराइजर्स की टीम के लिए 204 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। राजस्थान रॉयल्स के ओपनर ने टीम को एक धमाकेदार शुरुआत दी। जॉश बटलर ने पहले 22 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। दूसरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने भी 37 बॉल पर 54 रनों की अपनी पारी में 9 चौके लगाए। रही सही कसर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पूरी कर दी और 55 रन बनाकर टीम का स्कोर 203 तक पहुंचाया।
फैंस के रिएक्शन की आई बहार
Abhi to party shuru hui hai #HallaBol
— Akhil Gupta 🏏 (@Guptastats92) April 2, 2023
GOAT TEAM
— Hindian (@beingsingle_0) April 2, 2023
SRH pic.twitter.com/jMW06dDIMJ
— Bittu (@Bittuu_tweets) April 2, 2023
— Rohit (@rohit_0718) April 2, 2023
Best IPL team for a reason
— Praneesh (@praneeshush) April 2, 2023
And srh will chase it
— vinay NTR (@MassKingNTR) April 2, 2023