Posted inक्रिकेट

पहले ईशान- हेड का कमाल, फिर गेंदबाजों ने मचाया धमाल, रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से रौंदा

पहले ईशान- हेड का कमाल, फिर गेंदबाजों ने मचाया धमाल, रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से रौंदा

SRH vs RR: आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR)  के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जिसे हैदराबाद की टीम ने 44 रनों से जीत लिया है। ऑरेंज आर्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन और ट्रेविस हेड की शानदार पारी के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 286 रन का विशाल स्कोर बनाए था। जवाब में राजस्थान की टीम निर्धारित ओवर में छह विकेट पर 242 रन ही बना सकी।

ईशान किशन और ट्रेविस हेड की तूफानी पारी

राजस्थान के खिलाफ (SRH vs RR) पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन के नाबाद शतक और ट्रेविस हेड के अर्धशतक के दम पर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया है। ईशान और हेड की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत हैदराबाद ने 286 रनों का विशाल स्कोर बनाया।

हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। अभिषेक जल्दी आउट हो गए, लेकिन हेड का बल्ला नहीं रुका और उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 67 रन बनाए।

हेड के आउट होने के ईशान ने दमदार प्रदर्शन दिखाया और 45 गेंदों पर शतक जड़कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। आपको बता दें, इस मैच में ईशान 47 गेंदों पर 11 चौकों और छह छक्कों की मदद से 106 रन बनाकर नाबाद लौटे। 

ईशान और हेड ही तूफानी पारी के अलावा हेनरिच क्लासेन ने 14 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन, नीतीश कुमार रेड्डी ने 15 गेंदों पर 30 रन, अभिषेक ने 11 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 24 रन और अनिकेत वर्मा ने सात रन बनाए। राजस्थान की तरफ से तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। उनके अलावा महेश तीक्ष्णा ने दो और संदीप शर्मा ने एक विकेट लिया।

यह भी पढ़ें: SRH की अंधाधुंध बल्लेबाजी में चकनाचूर हुए 8 रिकॉर्ड, 20 ओवर तक खून के आंसू रोए गेंदबाज

संजू- जुरेल की मेहनत हुई बेकार

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs RR) द्वारा दिए 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 66 रनों की शानदार पारी खेली। संजू के अलावा ध्रुव जुरेल ने 35 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 70 रन बनाए। लेकिन इस दोनों ही खिलाड़ियों की मेहनत रंग नहीं लाई। इन दोनों के अलावा राजस्थान के बाकी बल्लेबाज हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने घुटने टेकते नजर आए।

हालांकि, हेटमायर ने मैच को बदलने की पूरी कोशिश की और 23 गेंदों पर एक चौका और चार छक्के की मदद से 42 रन बनाए, जबकि शुभम 11 गेंदों पर एक चौका और चार छक्के की मदद से 34 रन बनाकर नाबाद लौटे। राजस्थान की ओर से नीतीश राणा ने 11, कप्तान रियान पराग ने चार, यशस्वी जायसवाल ने 1 जोफ्रा आर्चर ने नाबाद एक रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सिमरनजीत सिंह और हर्षल पटेल को 2-2 विकेट मिले, जबकि मोहम्मद शमी और एडम जैम्पा ने एक-एक विकेट लिया।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4 ट्रेविस हेड ने फिर उतारी गेंदबाजों की गर्मी, 216.13 के धुआंधार स्ट्राइक रेट से जड़ दिए 67 रन

Exit mobile version