Posted inक्रिकेट

कश्मीर में जन्में, गरीबी में पले, फिर संदीप शर्मा की आखिरी गेंद पर SIX मारकर IPL 2023 में छाए, जानिए अब्दुल समद की दिलचस्प कहानी 

संदीप शर्मा की आखिरी गेंद पर Six मारकर Srh को दिलाई जीत, जानिए Abdul Samad की दिलचस्प कहानी 
संदीप शर्मा की आखिरी गेंद पर SIX मारकर SRH को दिलाई जीत, जानिए Abdul samad की दिलचस्प कहानी 

Abdul Samad : कल आईपीएल सीजन 16 में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें आखिरी गेंद पर नो बॉल पर छक्का लगाकर अब्दुल समद ने सनराइजर्स हैदराबाद को एक शानदार जीत दिला दी । इस जीत में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अब्दुल समद ने आखिरी ओवर में 18 रन बना दिया । बता दे आज के इस पोस्ट में हम आपको सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी अब्दुल समद के लाइफ स्टोरी के बारे में आपको बताने वाले है , तो चलिए शुरू करते है ..

जम्मू कश्मीर में जन्में अब्दुल समद

जम्मू कश्मीर भारत का वो राज्यों में से एक है जिसने अभी तक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट के गिने चुने 1-2 खिलाड़ी ही दिया है । सनराइजर्स हैदराबाद के फिनिशर अब्दुल समद का जन्म जम्मू कश्मीर के एक छोटे से गांव में हुआ था । जब इनका जन्म हुआ था तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि एक दिन बड़ा होकर अब्दुल समद आईपीएल जैसे बड़े स्टेज में खेलते हुए नजर आएंगे और सभी को प्रभावित करेंगे । चलिए आगे जानते है इस लेख में अब्दुल समद के परिवार के बारे में …

अब्दुल समद के पिता थे टीचर

सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर अब्दुल समद का जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था । उनके पिता का नाम मोहम्मद फारूख बता दे फिजिकल एजुकेशन के टीचर थे । अब्दुल समद के पिता बचपन से ही खेल के शौकीन थे वो खुद बचपन में क्लब लेवल क्रिकेटर रह चुके है और वो वॉलीबाल खेलने में भी शौकीन थे । पिता को देखते हुए अब्दुल समद भी बचपन से ही खेल के बहुत ज्यादा शौकीन थे और वो बचपन से मोहल्ले में क्रिकेट खेला करते थे और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलना का सपना देखा करते थे।

पहले बटलर ने कूटा, फिर चहल ने फिरकी पर नचाया, लेकिन ‘नो बॉल कांड’ ने RR के जबड़े से छीनी जीत, 4 विकेट से जीती हैदराबाद

अब्दुल समद जब मिले इरफ़ान से तब बदल गई किस्मत

बचपन से ही उनके खेल के प्रति इचुकता को देखते हुए कुछ ही साल बाद उनका चयन डिस्ट्रिक्ट लेबल क्रिकेट में हो गया था । साल 2018 में जम्मू कश्मीर के मेंटर के रूप में इरफान पठान का चयन हुआ जिसके बाद अब्दुल समद की किस्मत बदल गई । बता दे साल 2019 में एक जम्मू कश्मीर के शहर के दौरे के दौरान इरफान पठान की नजर अब्दुल समद की टैलेंट पर लगी और फिर वहां से किस्मत बदल गई । उस सीजन डोमेस्टिक क्रिकेट में अब्दुल समद ने कुछ ऐसा प्रदर्शन किया कि उनको सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने टीम का हिस्सा बना लिया ।

यह भी पढ़ें: IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ हुआ बड़ा धोखा, हार के बाद 7.50 करोड़ी खिलाड़ी ने अचानक छोड़ा टीम का साथ

Exit mobile version