Posted inक्रिकेट

SRHvsRR: Rajasthan Royals को मिला जसप्रीत बुमराह से भी खतरनाक गेंदबाज, कुछ गेंदों में पलट देता है मैच

Srhvsrr: Rajasthan Royals को मिला जसप्रीत बुमराह से भी खतरनाक गेंदबाज, कुछ गेंदों में पलट देता है मैच

IPL 2022 का आगाज हो चुका है, जहां बीते रात इस सीजन का 5वां मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीमें खेलने उतरी। जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले ही मैच में हल्ला बोलते हुए 61 रन की जबरदस्त जीत हासिल की। वहीं मैच में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने अपने खेल से पूरी दुनिया में नाम कमाया। इसके साथ ही अब Rajasthan Royals को इस मैच से एक घातक गेंदबाज मिल गया है, जो बुमराह-शमी की तरह ही गेंदबाजी करता है। ये प्लेयर चंद गेंदों में ही मैच का रुख पलट देता है। आइये जानते है कौन है ये खिलाड़ी?

Rajasthan Royals को मिला ये घातक गेंदबाज


इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने सनराईजर्स हैदराबाद को कोई मौका नहीं दिया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने तो कमाल किया ही इसके साथ ही गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन दिखाया। राजस्थान टीम ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रन से हरा दिया है। इस मैच से राजस्थान को एक घातक गेंदबाज मिल गया है जो एक पल में मैच का नजारा पलटने का मद्दा रखता है।

ये खिलाड़ी और कोई नहीं प्रसिद्ध कृष्णा ही है, जिन्होंने कल रात ही अपनी कातिलाना गेंदबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 16 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने हैदराबाद के बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ ही तोड़ दी। उनकी गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं था। वह गेंद को पिच के दोनों ही ओर स्विंग करा रहे थे। इसके साथ ही वे राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं। उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी पिच पर विकेट हासिल कर सकें।

Exit mobile version