Posted inक्रिकेट

पहले बल्लेबाजों ने मचाया धमाल, फिर गेंदबाजों ने दिखाया कमाल, श्रीलंका ने अफगानिस्तान को दूसरे वनडे में 132 रनों से धोया

Sri Lanka Beat Afganistan By 132 Runs Level The Series
sri lanka beat afganistan by 132 runs level the series

SL vs AFG: श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच आज दूसरा एकदिवसीय मुकाबला खेला गया। इस एकतरफा मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 132 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। पहले खेलकर श्रीलंका ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 323 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और वह मैच हार गए। इस जीत के साथ श्रीलंका ने तीन एकदिवसीय मैचों की श्रंखला में 1-1 की बराबरी कर ली। गौरतलब है कि पहला मैच अफगानिस्तान ने जीता था।

श्रीलंका ने बनाया था विशाल स्कोर

Sl Vs Afg

महिंदा राजपक्सा इंटरनेशनल स्टेडियम, हम्बनटोटा में आज श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में आमने-सामने थी। टॉस जीता था श्रीलंका ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों ने टीम को एक शानदार शुरुआत दी। पथुम निशंका ने 43, तो वहीं दिमुथ करणारत्ने ने 52 रनों की पारी खेली। इसके बाद तीसरे नंबर पर खेलने उतरे कुशल मेंडिस और समरविक्रमा ने रन बनाना जारी रखा और श्रीलंका को बड़े स्कोर तक पहुंचा के ही दम लिया। मेंडिस ने 78 और समरविक्रमा ने 44 रन बनाए। श्रीलंका ने 323 रनों का स्कोर खड़ा किया। 

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: टीम इंडिया का हुए ऐलान, जानिए किसे मिली जगह, तो कौन हुआ बाहर

अफगान बल्लेबाजों का आत्मसमर्पण

Sl Vs Afg

श्रीलंका द्वारा मिले 324 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान (SL vs AFG) टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज केवल दो रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके इब्राहिम जादरान और रहमत शाह ने टीम को संभाला। जादरान ने 54 तो वहीं रहमत शाह ने 36 रनों की पारी खेली। इसके बाद टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने भी शानदार पारी खेली और उन्होंने 57 रनों के योगदान दिया। उनके बाद किसी ने खास बल्लेबाजी नहीं की। टीम के सात बल्लेबाज तो दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके।

2023 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का ऐलान, इस भारतीय खिलाड़ी को भी मिली जगह

Exit mobile version