ICC World Cup 2023: क्रिकेट का रोमांच इस समय तमाम फैंस के सिर चढ़ कर बोल रहा है। भारत में आईसीसी का सबसे बड़ा टूर्नामेंट वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) खेला जा रहा है। अब तक इस टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिले हैं। साथ ही कई सारे उलटफेर भी हुए हैं। अंक तालिका की अगर बात करें तो टीम इंडिया 5 मैचों में पांच जीत समेत दस अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। इसी बीच टूर्नामेंट के मध्य में श्रीलंकाई खेमे से एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल उनकी टीम का एक घातक तेज गेंदबाज बाहर हो गया है।
श्रीलंकाई टीम का धाकड़ तेज गेंदबाज हुआ बाहर

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के बीच श्रीलंका की टीम से बड़ी अपडेट सामने आ रही है। उनकी टीम के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। बता दें कि वह पहले स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे। और तो और वह एशिया कप 2023 का भी हिस्सा नहीं थे। इसके बाद उन्हें और दुष्मंता चमीरा को रिजर्व के तौर पर शामिल किया था। मैथ्यूज के आने से श्रीलंकाई टीम को मजबूती मिलेगी। गौरतलब है कि इस समय वह इस टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।
यह भी पढ़ें: जीत की खुशी के बाद भारतीय फैंस को मिले आंसू, भारत-इंग्लैंड मैच से बाहर हुए ये 2 स्टार खिलाड़ी
अच्छा नहीं रहा है विश्व कप 2023 में अब तक का प्रदर्शन

श्रीलंका (Sri Lanka) के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) अब तक अच्छा नहीं गुजरा है। बता दें कि उन्होंने अब तक चार मुकाबले खेले हैं। जिसमें से तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में उन्हें साउथ अफ्रीका ने विशाल अंतर से हराया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भी 345 रन चेज करके उन्हें टूर्नामेंट में दूसरी हार का स्वाद चखाया था। श्रीलंका की हार का सिलसिला यहीं नहीं रुका और उनके तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने करारी शिकस्त दे दी। हालांकि चौथे मैच में वापसी करते हुए उन्होंने नीदरलैंड को 5 विकेटों से हराया था। अगला मैच उनका इंग्लैंड के विरुद्ध 26 अक्टूबर को होगा। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से उन्हें अब अपने सारे मुकाबले जीतने पड़ेंगे।
टीम इंडिया के फैंस पर टुटा दुखों का पहाड़, भारत-इंग्लैंड मैच से बाहर हुए ये 2 स्टार खिलाड़ी