Sri Lanka Took A Huge Leap In The World Cup 2023 Points Table Pakistan Suffered A Huge Loss

World Cup 2023 Points Table: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 26 अक्टूबर को मैच नंबर-25 खेला गया। इंग्लैंड और श्रीलंका की टीमें इस मैच में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। इस मुकाबले को श्रीलंकाई टीम ने 8 विकेटों से जीत लिया। मैच की अगर बात करें तो टॉस जीता था इंग्लैंड की टीम ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम केवल 156 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में श्रीलंकाई टीम ने इस छोटे से लक्ष्य को महज 25.4 ओवरों में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में इस मैच के बाद काफी बदलाव आया है।

श्रीलंका ने इंग्लैंड को दी करारी शिकस्त

Eng Vs Sl
Eng Vs Sl

बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) का आमना-सामना हुआ। सिक्का उछला और इंग्लैंड के पक्ष में गिरा। कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। हालांकि उनका यह फैसला आत्मघाती साबित हुआ। पहले खेलते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 156 रनों के खराब स्कोर पर ढेर हो गई। उनके 6 बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 24.2 ओवर रहते ही 8 विकेटों से इंग्लैंड को शिकस्त दे दी। बता दें कि इस जीत के बाद श्रीलंका को वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में फायदा पहुंचा है।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के बीच रोहित शर्मा की बढ़ी टेंशन, अचानक तीन मैचों से बाहर हुआ ये धाकड़ ऑलराउंडर

वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में हुआ फेरबदल

World Cup 2023 Points Table
World Cup 2023 Points Table

श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराकर विश्व कप 2023 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इसका फायदा उन्हें वर्ल्ड कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) में भी हुआ है। बता दें कि उनके अब पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ चार अंक हो गए हैं, और अब वह अंक तालिका में पाकिस्तान को पछाड़कर पाचवें पायदान पर पहुंच गए हैं। दूसरी तरफ हार के बाद इंग्लैंड अब नौवें पायदान पर खिसक गई है। यह पांच मैचों में उनकी चौथी हार थी। ऐसे में टूर्नामेंट में आगे का सफर उनके लिए काफी मुश्किल हो गया है। टीम इंडिया अभी भी पांच मैचों में पांच जीत समेत दस अंक लेकर प्वॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) के शिखर पर मौजूद है।

 

W,W,W,W,W…. भुवनेश्वर कुमार ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में मचाई तबाही, 9 गेंद पर ही झटके 5 विकेट, अब खेलेंगे वर्ल्ड कप 2023