Posted inक्रिकेट

क्रिकेटर की पत्नी और बच्चों के सामने हुई गोलीबारी, दिग्गज खिलाड़ी की दर्दनाक हत्या से सनसनी

Sri-Lankan-Cricketer-Niroshana-Murdered

Cricketer : एक क्रिकेटर (Cricketer) की घर में घुसकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे खेल जगत में सनसनी फैल गई है। यह हमला उस वक्त हुआ जब खिलाड़ी अपने परिवार के साथ मौजूद था। हमलावर ने बेहद नज़दीक से फायरिंग की और मौके से फरार हो गया। हत्या की यह वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई है, जिससे जांच में मदद मिलने की उम्मीद है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है, लेकिन हत्या का कारण साफ नहीं हो सका है।

पत्नी और बच्चों के सामने मारी Cricketer को गोली

Cricketer

हम जिस क्रिकेटर (Cricketer) की बात कर रहे हैं, वो हैं पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी धम्मिका निरोशना, जिन्हें 16 जुलाई 2024 की रात श्रीलंका के गॉल जिले के अम्बालांगोडा कस्बे में गोली मारी गई। वह घर में पत्नी और दो बच्चों के साथ थे, जब एक हमलावर ने उन्हें गोली मारी।

उभरते सितारे थे धम्मिका निरोशना

धम्मिका निरोशना को कभी श्रीलंका का उभरता हुआ क्रिकेटर (Cricketer) माना जाता था। वह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे और बल्लेबाजी भी कर लेते थे। वे 2001-04 तक गॉल क्रिकेट क्लब के लिए 12 फर्स्ट क्लास मैच खेले।

पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर (Cricketer) धम्मिका निरोशना ने 8 लिस्ट ए मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 300 से ज्यादा रन बनाए और 19 विकेट झटके। क्रिकेट विश्लेषक उन्हें श्रीलंका क्रिकेट का एक उभरता हुआ भविष्य का स्टार क्रिकेटर मानते थे।

यह भी पढ़ें-VIDEO: राठी के ‘बुक-साइन’ सेलिब्रेशन से भड़के अभिषेक शर्मा, बोले – ‘तेरी चोटी पकड़ के मारूंगा…’

श्रीलंका U19 टीम के कप्तान भी रह चुके हैं

पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर (Cricketer) निरोशना ने 2000 में श्रीलंका अंडर-19 टीम के लिए पदार्पण किया था और दो साल तक टेस्ट और वनडे स्तर पर खेलते रहे। खास बात यह रही कि वह 10 मुकाबलों में टीम के कप्तान भी रहे।

उनकी कप्तानी में फर्वीज़ महरूफ़, एंजेलो मैथ्यूज और उपुल थरंगा जैसे नाम खेले, जो बाद में सीनियर टीम के स्टार बने। हालांकि निरोशना का खुद का करियर ज्यादा लंबा नहीं चला। उन्होंने दिसंबर 2004 में अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच खेला था।

पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर (Cricketer) निरोशना की हत्या, श्रीलंका के क्रिकेट प्रेमियों को आज भी गहरा दुख देता है। उनकी कप्तानी में खेलने वाले कई युवा खिलाड़ी आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमक रहे हैं। स्थानीय क्रिकेट में उनका योगदान आज भी सम्मान के साथ याद किया जाता है।

यह भी पढ़ें-राम कपूर की पत्नी की इच्छा रह गई अधूरी, 16वें जन्मदिन पर बेटी को देना चाहती थीं सेक्स टॉय!

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version