Shubman Gill: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच एशिया कप 2023 के सुपर-4 का मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को उनके दोनों ओपनर्स ने एक बेहद सधी शुरुआत दी। शुभमन गिल (Shubman Gill) और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए धुआंघार तरीके से रन बटोरे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 11.1 गेंद में 80 रन जोड़े। शुभमन (Shubman Gill) 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें श्रीलंका के स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे (Dunith Wellalage) ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आज यानि मंगलवार 11 सितंबर को भारत और श्रीलंका की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। बता दें कि एशिया कप 2023 के सुपर-4 का यह चौथा मुकाबला है। इस मैच में सिक्का उछला और भारतीय टीम के पक्ष में गिर। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में टीम इंडिया (Team India) ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव किया है। शार्दुल ठाकुर की जगह ऑलराउंडर अक्षर पटेल को मौका दिया गया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल (Shubman Gill) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़ एक बेहतरीन शुरुआत दी।
शुभमन गिल के रूप में गिरा पहला विकेट

भारतीय टीम श्रीलंका के विरुद्ध एशिया कप में सुपर-4 का अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया फिलहाल एक ठीक-ठाक स्थिति में दिखाई दे रही है। उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल (Shubman Gill) और रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को वैसी शुरुआत दी जो उन्हें चाहिए थी। इस साझेदारी को तोड़ने का काम श्रीलंका के दुनिथ वेल्लालागे (Dunith Wellalage) ने किया। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने गिल (Shubman Gill) को क्लीन बोल्ड कर दिया। दाएं हाथ के यह बल्लेबाज गेंद को पढ़ नहीं पाए और गच्चा खा गए।
यहां देखें वीडियो:
#INDvsSL Great bold by youngster Dunith Wellalage❤️ pic.twitter.com/PnpJKrKpME
— HIGHLIGHTS (@Bilalsajid91813) September 12, 2023
भारत-पाक मैच के दौरान टीम को लगा बड़ा झटका, चोटिल होकर 2 खिलाड़ी लौटे देश, सदमें में फैंस