Posted inक्रिकेट

स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली की 10वीं की मार्कशीट हुई वायरल, सब्जेक्ट वाइज नंबर देख हैरान रह जाएंगे

Star-Batsman-Virat-Kohlis-10Th-Marksheet-Goes-Viral

Virat Kohli: विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक हैं. इन दिनों (Virat Kohli) आईपीएल 2025 में काफी व्यस्त हैं. रन मशीन और चेज मास्टर के नाम से मशहूर विराट कोहली एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. आईपीएल 2025 में वह बल्ले से रनों की बरसात करते नजर आ रहें हैं.

चलिए आगे जानते हैं कि वायरल हो रही 10वीं की मार्कशीट में कोहली को हर विषय में कितने अंक मिले हैं. क्या वह सिर्फ क्रिकेट में बढ़िया करते या फिर पढ़ाई में भी?

Virat Kohli को आए इतने अंक

Virat Kohli Class 10Th Marksheet

(Virat Kohli) ने सीबीएसई बोर्ड से 10वीं की पढ़ाई की है. वह अपने स्कूल के दिनों में पश्चिम विहार में रहते थे और उन्होंने सेवियर कॉन्वेंट सेकेंडरी स्कूल A2, पश्चिम विहार से पढ़ाई की है.उन्होंने 2004 में यह परीक्षा पास की थी. तब उनकी उम्र 16 साल थी. कोहली की मार्कशीट में कुल पांच विषय हैं. ये हैं अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और इंट्रोडक्टरी आईटी है.

बता दें की उन्होंने अंग्रेजी में 83, हिंदी में 75, गणित में 51, विज्ञान में 55, सामाजिक विज्ञान में 81 और इंट्रोडक्टरी आईटी में 74 अंक हासिल किए हैं. हालांकि, उन्होंने खुद पर मज़ाक करने के लिए छठे नंबर पर स्पोर्ट्स लिखकर एक प्रश्नचिह्न लगा दिया है.

Also Read…

नेम-फेम देख प्यार, फिर डेढ़ साल से थे शारीरिक संबंध, भनक लगते ही पति को अपने दुपट्टे से ही…….

मार्कशीट शेयर करते हुए विराट ने क्या लिखा

अपनी मार्कशीट शेयर करते हुए (Virat Kohli) ने लिखा, “यह मजेदार है कि जो चीजें आपकी मार्कशीट में सबसे कम जोड़ती हैं, वे आपके चरित्र में सबसे ज्यादा जोड़ती हैं.”यानी वह यह कहना चाहते थे कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह खेल में अपना करियर बनाएंगे, लेकिन अब वह दुनिया के महान क्रिकेटरों में से एक हैं. कोहली खेल की दुनिया में एक बड़े एथलीट हैं.

यहां से शुरू हुआ क्रिकेट करियर

Virat Kohli

(Virat Kohli)  ने 12वीं पास करते ही भारतीय अंडर 19 विश्व कप टीम में जगह बना ली थी और टीम के कप्तान थे. भारत ने 2008 में खेले गए उस वनडे विश्व कप का खिताब जीता था. इसके बाद विराट कोहली को पहले आईपीएल और फिर टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला और इसके बाद उन्होंने अपने बल्ले से जो किया वो भारतीय क्रिकेट का स्वर्णिम इतिहास है.

Also Read…

46 साल की उम्र में बाप बना ये भारतीय खिलाड़ी, IPL 2025 के बीच बीवी ने बेटे को दिया जन्म

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version