Posted inक्रिकेट

50 हजार में घर बैठे शुरु करें ये बिजनेस हर महीने 40 हजार तक होगी कमाई

50 हजार में घर बैठे शुरु करें ये बिजनेस हर महीने 40 हजार तक होगी कमाई

अगर आप भी अपना एक बिजनेस चाहते हैं तो आज हम आपकों कम पैसों में एक बढ़िया बिजनेस करने का तरीका बताने जा रहे हैं. ये बिजनेस है स्मॉल स्केल में टी शर्ट प्रिंटिंग का. प्रिंटेड टी-शर्ट की इन दिनों बाजार में काफी डिमांड है. खुद पहनने से लेकर लोग इसे गिफ्ट देने के लिए, इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. स्कूल, कंपनियां  और बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन में कई मौके पर कस्टमाइज्ड टी-शर्ट प्रिंट करवाई जाती है. कुल मिलाकर इस बिजनेस में मालामाल होने की काफी संभावनाएं हैं.

इतने रुपये मे शुरु हो सकता है बिजनेस

इस बिजनेस की खास बात ये है कि यह बिजनेस बहुत कम पूंजी के साथ घर में ही शुरू किया जा सकता है. आप केवल 50 हजार रुपये से 70 हजार रुपये के निवेश से टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. इस निवेश से आप 30 से 40 हजार रुपये महीना कमा सकते हैं. इसके अलावा अगर आप इसमें कामयाब हो जाते हैं तो अपने निवेश को बढ़ाकर अपने बिजनेस का दायरा बढ़ाया जा सकता है.

इसके बाद आपकी इनकम भी लाखों रुपये महीना से करोड़ों रुपये साल तक में पहुंच सकती है. लोगों की मानें तो कपड़ों की एक सामान्य प्रिंटिंग मशीन 50 हजार रुपये में आती है और इससे काम शुरू किया जा सकता है.

प्रिंटिंग के लिए ली जाने वाली सामान्य क्वालिटी की एक व्हाइट टी-शर्ट की कीमत लगभग 120 रुपये है. और इसकी प्रिंटिंग कॉस्ट 1 से 10 रुपये के बीच आती है, जबकि आप उसे कम से कम 200 रुपये से 250 रुपये में बेच सकते हैं.

ऑनलाइन मार्केटिंग बढिया विकल्प

आजकल सोशल मीडिया पर लोगों की अच्छी पहुंच है. अपने कारोबार की मार्केटिंग के लिए यह अच्छा विकल्प बन रहा है. ये मीडियम कम खर्चीला है और बस आपको एक ब्रांड बना कर या फि किसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए इसे बेचना होगा. धीरे-धीरे आप अपने बिजनेस का दायरा बढ़ा सकते हैं.

बिजनेस की इस ग्रोथ के दौरान आप महंगी मशीन का उपयोग भी कर सकते हैं जो बेहतर क्वालिटी वाली और अधिक संख्या में टी-शर्ट प्रिंटिंग कर सकती है. सबसे सस्ती मशीन मैन्युअल होती है. इससे एक टी-शर्ट लगभग 1 मिनट में तैयार होती है.

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...

Exit mobile version