भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के शानदार अर्धशतक के बाद पेसर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की कमाल की गेंदबाजी की बदौलत सीरीज के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में श्रीलंका को 38 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी वाली टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम की पारी 18.3 ओवर में 126 रन पर ही सिमट गई.
आइए डालते हैं पहले टी-20 में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर :
1. भारत की श्रीलंका के खिलाफ यह 14वीं जीत थी. इससे पहले दोनों टीमों के बीच कुल 20 मैच खेले गए थे, जिसमे से 13 मैच भारत की टीम ने जीते हुए थे. वहीं 6 मैच श्रीलंका की टीम ने जीते हुए थे. एक मैच दोनों टीमों के बीच बेनतीजा रहा था.
2. कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में भारत की श्रीलंका के खिलाफ यह चौथी जीत थी. इससे पहले दोनों टीमों के बीच इस स्टेडियम में कुल 4 मैच खेले गए थे, जिसमे से 3 मैच भारत की टीम ने जीते हुए थे और एक मैच श्रीलंका की टीम ने जीता था.
3. भारत के टी-20 इतिहास की यह 89वीं जीत थी. इससे पहले भारत की टीम ने कुल 142 टी-20 मैच खेले हुए थे, जिसमे भारत को 88 मैचों में जीत 47 मैचों में हार, 3 मैच टाई और 4 मैच बेनतीजा रहे थे.
4. भारतीय टीम के लिए आज वरुण चक्रवर्ती और पृथ्वी शॉ को डेब्यू मौका मिला है. यह दोनों खिलाड़ी भारत के लिए डेब्यू करने वाले क्रमशः 86वें और 87वें खिलाड़ी बने हैं.
5. सूर्यकुमार यादव ने 34 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली. यह उनके टी-20 करियर का दूसरा अर्धशतक था.
6. भारतीय टीम इस टी-20 मैच से पहले श्रीलंका के खिलाफ पिछले 6 मैचों से हारी नहीं थी. भारत ने अपना यह जीत का सिलसिला 7 मैचों का कर लिया है.
7. इस साल T20I में भुवनेश्वर कुमार:
0/15(2)
1/28(4)
0/27(4)
1/30(4)
2/15(4)
4/22(3.3)
8. भारत बनाम श्रीलंका के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े
4/8 आर अश्विन वाईजैग 2016
4/18 अशोक डिंडा पल्लेकेले 2012
4/22 भुवनेश्वर कुमार 2021 *