Posted inक्रिकेट

सेमीफाइनल में मिली हार के बाद बुरी तरह टूटे स्टीव स्मिथ, बोले ‘हम जिस तरह यहां आए….’

सेमीफाइनल में मिली हार के बाद बुरी तरह टूटे स्टीव स्मिथ, बोले 'हम जिस तरह यहां आए....'

Steve Smith: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को दुबई में खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से पटखनी दे दी है। इस जीत के साथ टीम इंडिया लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है। दूसरी तरफ भारत से मिली हार के बाद कंगारू टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने मैच के बाद बड़ा बयान दिया है। तो आइए जानते हैं कि क्या बोले स्मिथ….

हार के बाद निराश दिखे स्टीव स्मिथ

Steve Smith

भारत से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान कहा कि मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छा काम किया, उन्होंने कड़ी मेहनत की, स्पिनरों ने दबाव बनाया और मैच को यहां तक ले आए। बल्लेबाजी के लिए यह एक मुश्किल विकेट था, स्ट्राइक रोटेट करना मुश्किल था, आज सभी ने वास्तव में अच्छा काम किय।  यह पूरे समय लगभग एक जैसा ही रहा। स्पिनरों के लिए थोड़ी पकड़, थोड़ी स्पिन और तेज गेंदबाजों के लिए गेंद स्किड हो रही थी। हमें यहां कुछ और रन बनाने चाहिए थे। हमने नाजुक मौके पर दो बड़े विकेट गंवा दिए। अगर हम 280 से ज्यादा रन बनाते तो चीजें यहां अलग होती।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के बाद हार्दिक पांड्या ने मचाया धमाल, कंगारुओं को 4 विकेट से पटखनी देकर फाइनल में पंहुचा भारत

गेंदबाजी यूनिट ने शानदार प्रदर्शन  किया- स्टीव स्मिथ

Steve Smith

स्मिथ (Steve Smith) ने आगे कहा कि ऐसा लगा हम खेल के हर चरण में एक विकेट ज्यादा खो रहे थे। हम जिस तरह से हम एक साथ आए हैं। गेंदबाजी यूनिट ने शानदार प्रदर्शन किया, कुछ बल्लेबाजों ने डट कर प्रदर्शन किया। पूरे चैंपियंस ट्रॉफी के सफर पर प्रकाश डालते हुए कंगारुओं के कप्तान ने कहा कि हमने इंग्लैंड के खिलाफ असाधारण रूप से अच्छा खेला था। कुछ वास्तव में अच्छे क्रिकेटर हैं, और वे बड़े और बेहतर होने जा रहे हैं। स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की हार का कारण रेगुलर इंटरवल पर विकेट खोने को बताया।

यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव पर भड़के रोहित शर्मा और विराट कोहली, दोनों ने मिलकर सुनाई स्पिनर को मां – बहन की गालियां

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version