Stopping-Them-Temba-Bavuma-Was-Heartbroken-After-The-Defeat-In-The-Semi-Finals-Told-The-Reason-For-The-Defeat

Temba Bavuma: साउथ अफ्रीका की टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों नॉकआउट मुकाबले में 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ दक्षिण अफ्रीका का एक बार फिर से आईसीसी का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया हैं। सेमीफाइनल में मिली हार के बाद अफ्रीकी टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) काफी निराश नजर आए। ओर उन्होंने टीम के हार का कारण बताया। 

Temba Bavuma ने बताई हार की वजह

Temba Bavuma

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला हारने के बाद उन्होंने बताया कि उनकी टीम से कहा चूक हुई। अफ्रीकी कप्तान का कहना है कि, ‘न्यूजीलैंड ने औसत से ज्यादा रन बनाए। मुझे लगता है कि हमने 350 रन का पीछा करने के लिए खुद को तैयार किया। हमने एक या दो अच्छी साझेदारियां भी की लेकिन वे पर्याप्त नहीं थीं.’

अफ्रीकी कप्तान ने आगे कहा कि, ‘मुझे या रासी वैन डेर डुसेन में से किसी एक को बड़ा स्कोर बनाना चाहिए था, टीम को हमारी जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। न्यूजीलैंड ने हमें शुरू से ही दबाव में रखा। उन्होंने नियमित रूप से ऑफ साइड को भेदा और बीच के ओवरों में बाउंड्री लगाते रहे। डेथ ओवरों में विकेट हाथ में होने के कारण उन्हें रोकना मुश्किल था और हम दबाव में आ गए.’

यह भी पढ़ें: ‘एक बार फिरसे वही….’ दक्षिण अफ्रीका को रौंदने के बाद भारत से भिड़ने को तैयार मिचेल सेंटनर

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

Temba Bavuma

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में कीवी टीम ने 50 रनों से जीत हासिल कर ली है। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रचिन रविंद्र (108) और केन विलियमसन (102) के शतक की बदौलत 362 रन बनाए थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को बावुमा (Temba Bavuma) और रासी वेन दूसें ने अर्धशतक लगाकर अच्छी शुरूआत दिलाई लेकिन मिडिल ऑर्डर बिखर जाने के कारण पूरी टीम 9 विकेट पर 312 रन ही बना पाई। दक्षिण अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने शानदार पारी खेली उन्होंने इस मैच में शतकीय पारी खेली  लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।

यह भी पढ़ें: डेविड मिलर के तूफानी शतक के बावजूद, कीवियों ने 50 रन से फतेह किया लाहौर, अब भारत से होगी आखिरी टक्कर