Posted inक्रिकेट

दिग्गज खिलाड़ी की अचानक हुई मौत, खेल जगत में हर किसी का टूटा दिल

Sudden Death Of A Legendary Player
Death

Death: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। मगर इसी बीच क्रिकेट जगत के लिए एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। क्रिकेट से जुड़े एक जाने माने शख्स की अचानक मौत (Death) हो गई है, जिसने सभी का दिल तोड़ दिया है। आइये आपको बताते हैं कि कौन था ये दिग्गज और इसने अपने करियर में क्या क्या कारनामे किये थे।

इस दिग्गज की हुई Death

दरअसल, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने एक दुखद खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि एलीट अंपायरिंग पैनल के वरिष्ठ और सम्मानित सदस्य बिस्मिल्लाह जान शिनवारी का निधन हो गया है। वह पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और अंततः उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

बिस्मिल्लाह जान शिनवारी अफगानिस्तान क्रिकेट में एक प्रतिष्ठित नाम थे। उन्होंने न केवल घरेलू क्रिकेट में अपनी अंपायरिंग से छाप छोड़ी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अफगान क्रिकेट को गौरवान्वित किया। अंपायरिंग के क्षेत्र में उनके अनुभव और निष्पक्ष निर्णयों ने उन्हें खिलाड़ियों और प्रशंसकों दोनों के बीच बेहद सम्मान दिलाया था।

यह भी पढ़ें : एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान टीम का ऐलान, बाबर, रिजवान, अफरीदी बाहर, 14 मैच वाला कप्तान

क्रिकेट बिरादरी में शोक की लहर

बिस्मिल्लाह जान शिनवारी के निधन से अफगान क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “हमने क्रिकेट जगत का एक बहुमूल्य रत्न खो दिया है। शिनवारी साहब का योगदान हमेशा याद किया जाएगा।” कई अफगान खिलाड़ियों और पूर्व क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने शोक और संवेदनाएं व्यक्त कीं।

ऐसा रहा करियर

बिस्मिल्लाह जान शिनवारी ने अपने करियर में कुल 34 वनडे, 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय, 31 फर्स्ट क्लास, 51 लिस्ट ए और 96 घरेलू टी20 मुकाबलों में अंपायरिंग की। उनके अनुभव और योगदान ने उन्हें अफगानिस्तान के सबसे भरोसेमंद और वरिष्ठ अंपायरों में शामिल कर दिया था। उन्होंने खेल को निष्पक्षता और समर्पण के साथ जिया।

यह भी पढ़ें : 7,495 डॉलर की सर्जरी पड़ी भारी, 26 वर्षीय पुलिस अधिकारी की ‘बट लिफ्ट’ करवाने की चाहत में हुई मौत

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version