Posted inक्रिकेट

सुशांत ने कहा था ‘एक दो दिन में वापस आउंगा….’ वायरल हुआ वीडियो

सुशांत ने कहा था ‘एक दो दिन में वापस आउंगा....' वायरल हुआ वीडियो

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले जहां एक ओर जांच की रफ्तार सुस्त हो रही है तो वहीं उनके फैंस सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरीके से उन्हें याद कर रहे हैं कोई उनकी फ़ोटो शेयर कर रहा है तो कोई उनके वीडियो शेयर कर रहा है। ऐसा ही एक थ्रोबैक वीडियो सामने आया है जिसमें वो लौटने की बात कर रहे हैं ये वीडियो लोगों को बेहद भावुक कर रहा है।

इमोशनल कर रहा वीडियो

सुशांत सिंह राजपूत के रोज ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिसमें वह हंसते और खिलखिलाते देखते हैं कोई ना कोई स्टार उनकी यादें ताजा करते हुए वीडियोज के जरिए अपनी भावनाएं प्रकट करता है। ऐसा ही वीडियो उनका वायरल हो रहा है जिसमें वह छोटे बच्चों के साथ समय बिताते दिख रहे हैं और जल्द वापस आने की बात कह रहे हैं। यह वीडियो लोगों को बहुत इमोशनल कर रहा है।

वायरल हुआ वीडियो

सुशांत सिंह राजपूत का यह वीडियो सुशांत की आखिरी फिल्म ‘ दिल बेचारा’ में उनके सहयोगी कलाकार रही स्वास्तिका मुखर्जी ने शेयर किया है। इस वीडियो में सुशांत बैटरी रिक्शा चलाते हुए नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल भी हुआ है। इसमें सुशांत कुछ छोटे बच्चों और कम उम्र के अपने फैंस के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। इस दौरान उनसे वहां मौजूद स्टूडेंट्स पूछते हैं कि मैं दोबारा कब आएंगे तो इस सवाल का सुशांत ने जो जवाब दिया वो बेहद भावुक कर देने वाला है। सुशांत ने कहा,

“मैं आता हूं एक-दो दिन में वापस।”

बेहतरीन इंसान थे सुशांत

सुशांत सिंह राजपूत को लेकर हर एक शख्स का यही कहना है कि वो बेहतरीन इंसान थे। वे गरीबों की मजबूरियों को बखूबी समझते थे और लोगों की हमेशा मदद करते थे। वह केवल एक निश्चित क्लास के स्टार नहीं थे। वो सड़क में खड़े भीख मांगने वाले शख्स को भी सम्मान की नजर से देखते थे जिसके कारण उनकी सबसे ज्यादा तारीफ भी की जाती है।

सुशांत सिंह राजपूत का एक वीडियो नहीं है ऐसे वीडियोज की एक श्रंखला है जिसमें सुशांत कभी आर्मी के लोगों के साथ देखते हैं तो कभी छोटे बच्चों के साथ और सब के साथ उनका बेहतरीन व्यवहार सामने आता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version