Posted inक्रिकेट

VIDEO: नदी पार करने के लिए बाघ ने लगाई 12 फीट ऊंची छलांग, देखकर आंखों पर नहीं होगा यकीन

Video: नदी पार करने के लिए बाघ ने लगाई 12 फीट ऊंची छलांग, देखकर आंखों पर नहीं होगा यकीन

Sunderbans Tiger : बाघों को सबसे फुर्तीला जानवरों में से एक माना जाता है,लोग ऐसा मानते है को बाघ लंबी छलांग लगाने में एक्सपर्ट होते है और शिकार के दौरान लंबी – लंबी छलांग लगाते है। इस दौरान सुंदरवन से एक बाघ के लंबी छलांग लगाने का वीडियो सामने आ रहा,जिसमें पानी को पार करने के लिए बाघ लंबी छलांग लगाते हुए दिखाई दे रहा है। खबरों की माने तो इस दौरान बाघ ने 20 फीट छलांग लगाई है। सुंदरवन के बाघ (Sunderbans Tiger) के छलांग लगाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

सुंदरवन के बाघ ने लगाई लंबी छलांग (Sunderbans Tiger)

Sunderbans Tiger Jumped High To Cross The River, Video Went Viral

हाल ही में सोशल मीडिया पर सुंदरवन के एक बाघ (Sunderbans Tiger)  का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक बाघ को देखा जाता है,जिसमें वह नदी पार करने के लिए एक लंबी छलांग लगाता है और एक सेकंड के अंदर वह दूसरे किनारे पर पहुंच जाता है। खबरों की माने तो इस बाघ ने एक सेकंड में 20 फीट से अच्छी छलांग लगाई है। सुंदरवन बाघ (Sunderbans Tiger)  के ऊंची छलांग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो,,

यह भी पढें: “कैच छोड़ना भारी पड़ा”, RCB से मुंह की खाने के बाद इस अंग्रेज खिलाड़ी पर बरसे शिखर धवन, विराट पर कही बड़ी बात

लोगों को पसंद आ रहा है बाघ का यह कारनामा

Sunderbans Tiger Jumped High To Cross The River, Video Went Viral

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सुंदरवन के बाघ (Sunderbans Tiger)  का वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। बाघ का छलांग लगाने का यह वीडियो लोगों खूब रिएक्शन दे रहे है,कुछ लोगों का यह वीडियो देखने के बाद कहना है की बाघ का छलांग लगाने वाला यह दृश्य बेहद रोमांचकारी है,वहीं एक यूजर ने यह तक कह दिया की सुंदरवन में जीवन में एक बार देखा जाने वाली दृश्य। बाघ (Sunderbans Tiger)  के इस छलांग लगाने वाले वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे है,इस वीडियो को अब तक 25 लाख से भी अधिक लोगों ने देख लिया है।

यह भी पढ़े,,“अब कुछ नहीं बचा..” कप्तानी छिनने पर रोहित शर्मा ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कह दी दिल तोड़ने वाली बात 

Exit mobile version