Posted inक्रिकेट

“उसे तो समझ आना चाहिए” नवीन उल हक ने कान पर हाथ रखते हुए मनाया जश्न तो भड़क उठे सुनील गावस्कर

&Quot;उसे तो समझ आना चाहिए&Quot; नवीन उल हक ने कान पर हाथ रखते हुए मनाया जश्न तो भड़क उठे सुनील गावस्कर

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने शानदार एकतरफा जीत हासिल की। मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को 81 रन से हराकर टीम के आईपीएल खिताब जीतने के सपने को पूरी तरह से तोड़ दिया। इस हार के बाद एलएसजी के तमाम खिलाड़ी निराश नजर आए। लेकिन, इस मैच में भी लखनऊ के युवा तेज गेंदबाज नवीन उल हक विराट कोहली के साथ हुआ विवाद को भूल नहीं पाए, जिसपर अब सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

क्या है पूरा मामला

आपको बताते चलें कि अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) और विराट कोहली के बीच 1 मई को हुए लखनऊ और बैंगलोर के मैच के दौरान बहुत बड़ा विवाद हो गया था। जिसके बाद से ही नवीन उसे भूल नहीं पाए हैं। तो वहीं दर्शक भी उन्हें भूलने नहीं दे रहे हैं। असल में जब भी वह गेंदबाजी के दौरान बॉल डालते हैं तो फैंस भी ‘कोहली-कोहली’ के नारे लगाते हैं।

इससे परेशान होकर नवीन ने खुद को संभाला और मुंबई के खिलाफ 4 विकेट चटकाकर खुद को साबित किया। विकेट लेने के बाद जश्न के तौर पर नवीन अपने कानों को बंद कर रहे थे। इस पर अब भारतीय पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी सवाल खड़े किए हैं और अफ़गान गेंदबाज की इस हरकत पर सवाल भी खड़े किए हैं।

गावस्कर ने दिया ये बयान

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इस मामले में कहा कि मैदान पर किसी भी प्लेयर चाहे वह बल्लेबाज हो या गेंदबाज इस प्रकार का सेलिब्रेशन नहीं करना चाहिए। गावस्कर ने नवीन को सलाह देते हुए कहा कि जश्न के वक्त अपने कान बंद करने के बजाय उन्हें उस वक्त फैंस के शोर सुनना चाहिए। उनको कहना चाहिए कि ओ हैलो, अब मैं तुम्हें अच्छी तरह से सुन सकता हूं। मैं यह भी कर सकता हूं। क्रिकेटर का सेलिब्रेशन आखिरकार ऐसा ही होना चाहिए। आशा करते हैं कि नवीन के भी दिग्गज क्रिकेटर की बात समझ आएगी।

 

इसे भी पढ़ें:-

चंद रुपयों की खातिर जेसन रॉय ने की देश के साथ धोखेबाजी, अमेरिका की क्रिकेट लीग में खेलने के लिए तोड़ा इंग्लैंड क्रिकेट से नाता

केएस भरत या ईशान किशन, WTC फाइनल में कौन करेगा विकेटकीपिंग, मैच से पहले हुआ खुलासा

Exit mobile version