Sunil Gavaskar: इंडियन क्रिकेट के दिग्गज विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे सुनील गावस्कर ने रणजी ट्राफी में एक के बाद एक शानदार प्रदर्शन कर रहे बल्लेबाज़ सरफराज खान को लेकर उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है. रणजी ट्राफी के फाइनल में मुंबई और मध्य प्रदेश आमने सामने थे और मुंबई की टीम को हार का समना करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद सरफराज ने सभी का ध्यान अपनी और खिंचा है. अब गावस्कर (Sunil Gavaskar) के अनुसार अपने इस बढ़िया प्रदर्शन के चलते सरफराज (Sarfaraz Khan) टीम इंडिया में खेले जाने के लिए चुने जाने चाहिए. उनके अनुसार जल्द ही उनको मौका दिया जाना चाहिए.
सरफराज ने टीम इंडिया के लिए ठोकी दावेदारी
घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन को टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए सबसे उपयुक्त तरीका समझा जाता है. हाल ही में कई खिलाडी अपने शानदार घरेलू प्रदर्शन के चलते टीम में जगह बना सके है. सरफराज ने भी इस साल रणजी में चार शतक लगाये है और सबसे ज्यादा रन बनाए वाले खिलाडी भी है. ऐसे में सुनील गावस्कर जी (Sunil Gavaskar) ने अपने द्वारा लिखे गये कॉलम में सरफराज को इंडिया में मौका दिए जाने की वकालत की है.
सुनील गावस्कर ने लिखा, “सरफराज खान जबरदस्त फॉर्म में हैं. उनकी शानदार शतकीय पारियों नें टीम इंडिया के लिए दावेदारी पेश कर दी है. उनके शानदार प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. रहाणे टीम में नहीं हैं और पुजारा को अपने आप को साबित करने का एक मौका मिला है. ऐसे में टेस्ट टीम का दरवाजा सरफराज खान के लिए खुला है. उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे दी है.”
अगली सीरीज में मिलना चाहिए मौका – Sunil Gavaskar
मुंबई के लिए रणजी में शानदार प्रदर्शन से सरफराज की हर तरफ चर्चा हो रही है. इसके बाद से ही सरफराज को टीम में शामिल किये जाने की मांग जोरो पर है. वही पर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने उन्होंने अगली सीरीज में शामिल किये जाने के सवाल पर कहा, “यदि उनका नाम अगली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में नहीं आता है तो यह आश्चर्चचकित करने वाला फैसला होगा. टीम इंडिया भाग्यशाली है कि उनके पास इस तरह के खिलाड़ी हैं. जो सीनियर खिलाड़ियों को जगाने का काम कर रहे हैं.”
सरफराज खान का रणजी ट्राफी में प्रदर्शन
मौजूदा रणजी सीज़न में सरफराज ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस सीज़न में 6 मैचों में 122.75 की एवरेज से 982 रन बनाये है. उन्हें बल्ले से इन 6 मैच में 4 शतक और 2 अर्धशतक निकले है. सरफराज ने रणजी फाइनल के मैच में भी शतक लगाया था लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा सरफराज के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 25 मैचों की 37 पारियों में 2530 रन 81.61 की एवरेज के साथ बनाये है.
और पढ़िए:
वनडे क्रिकेट में हर बैटिंग पोजीशन पर बनाये सबसे ज्यादा रनों के आधार पर बेस्ट प्लेयिंग XI
कोहली के शतक का सुखा जल्द होगा खत्म, Virender Sehwag ने बताया कब लगायेंगे कोहली 71वीं सेंचुरी