आईपीएल का रोमांच इन दिनों अपने चरम पर है और सभी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी टीम को मुकाबला जिताने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इन सभी खिलाड़ियों के ऊपर कुछ दिग्गज खिलाड़ियों के भी नजर बनी हुई है जिनमें सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का नाम भी शामिल है जो हमेशा ही मुकाबलों के बाद अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते नजर आते हैं और हाल ही में आरसीबी और कोलकाता के बीच हुए मुकाबले के बाद सुनील गावस्कर केकेआर के एक खिलाड़ी से बिल्कुल खुश नजर नहीं आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स का वह कौन सा बल्लेबाज है जिसके खराब प्रदर्शन से सुनील गावस्कर बहुत नाराज है।
सुनील गावस्कर ने केकेआर के इस बल्लेबाज को सुनाई खरी खोटी
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने हाल ही में समाप्त हुए मुकाबले केकेआर और आरसीबी के बाद के खेल के खिलाड़ी मनदीप सिंह को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। आपको बता दें कि मनदीप सिंह को इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है और अपने इस मुकाबले में मनदीप सिंह बिल्कुल भी खास प्रदर्शन नहीं कर सके और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए जिसको देखकर सुनील गावस्कर का गुस्सा फूट पड़ा। आइए आपको बताते हैं मनदीप सिंह के जीरो रन पर आउट होने पर सुनील गावस्कर ने क्या प्रतिक्रिया दी है।
सुनील गावस्कर इस वजह से सुनाते नजर आए हैं मनदीप सिंह को खरी-खोटी
केकेआर के बल्लेबाज मनदीप सिंह जैसे ही आरसीबी के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हुए हैं तब सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने खरी-खोटी सुनाते हुए यह कहा है कि उन्हें समझ में नहीं आता है कि “मंदीप सिंह को हर बार कोई ना कोई फ्रेंचाइजी खरीद लेती है लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अभी तक ज्यादा कुछ किया नहीं है, मनदीप मिले मौकों को भुनाने में पूरी तरह असफल रहे हैं.”। वाकई में सुनील गावस्कर की यह बात सही थी क्योंकि अभी तक मंदीप सिंह ने 110 मुकाबलों में सिर्फ 20 की औसत से 1694 रन बनाए हैं और इस दौरान वह सिर्फ 6 अर्धशतक बनाने में कामयाब हुए हैं जिसके कारण ही सुनील गावस्कर ने उनकी बल्लेबाजी पर सवाल उठाया है और यह कहते नजर आए हैं कि अभी तक मनदीप सिंह को अनुभव प्राप्त कर लेना चाहिए था।