Posted inक्रिकेट

‘धोनी जैसा कमरा नहीं….’ CSK द्वारा रिलीज़ किए जाने पर सुरेश रैना ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों आईपीएल छोड़ लौटे थे घर

Suresh Raina Breaks Silence On Being Released By Csk
Suresh Raina breaks silence on being released by CSK

Suresh Raina: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स अपने खिलाड़ियों का साथ देने के लिए जानी जाती है। सीएसके जिस खिलाड़ी को एक बार खरीद लेती है, उन्हें आसानी से रिलीज़ नहीं करती। मगर क्रिकेट जगत उस समय दंग रह गया, जब चेन्नई ने सुरेश रैना को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड जाने दिया।

अब सुरेश (Suresh Raina ) ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि अनसोल्ड रहने पर उनकी क्या भावनाएं थी। साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि क्यों वे आईपीएल 2020 में सीएसके का साथ छोड़ कर वापस स्वदेश लौट आए थे।

Suresh Raina ने किए बड़े खुलासे

Suresh Raina

आईपीएल 2020 कोविड के प्रतिबंधों के चलते संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे से बड़ा विवाद सामने आया था। कहा गया कि धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina ) होटल में महेंद्र सिंह धोनी जैसा आलिशान रूम चाहते थे, लेकिन उनकी इस मांग को पूरा नहीं किया गया। यही वजह रही कि रैना बिना एक भी मैच खेले भारत वापस लौट गए।

हालांकि, अब लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में सुरेश रैना (Suresh Raina ) ने खुलासा करते हुए बताया कि पंजाब में उनके करीबी रिश्तेदार की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा था। यहां आलिशान रूम वाली खबर को उन्होंने अफवाह करार दिया।

यह भी पढ़ें: जब प्रीति जिंटा ने बॉलीवुड के घिनौने राज का किया था पर्दाफाश, बोलीं – ‘लड़कियों के साथ होता है गंन्दा…

क्या बोले Suresh Raina?

Suresh Raina

सुरेश रैना ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि उनके द्वारा बड़े कमरे की मांग करने की खबर फर्जी थी। उन्होंने बताया कि उनके परिवार के एक सदस्य का पंजाब में निधन हो गया था, इसीलिए उन्हें आईपीएल 2020 से नाम वापस लेना पड़ा। इसके अलावा जब सुरेश रैना (Suresh Raina )से पूछा गया कि उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यांस लिया था, लेकिन उन्हें आईपीएल 2021 के बाद सीएसके ने रिटेन नहीं किया, तो क्या इससे वो दुखी हैं? इस पर रैना ने कहा, “महेंद्र सिंह धोनी खेल रहे हैं अच्छी बात है। उन्हें खेलना चाहिए। मैं इससे दुखी क्यों होऊंगा।”

शानदार रहा Suresh Raina का करियर

Suresh Raina

सुरेश रैना का आईपीएल करियर शानदार रहा। उन्होंने इस रंगा रंग टूर्नामेंट में 205 मैचों में 5528 रन बनाए। इसमें 1 शतकीय और 39 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। 205 में से 176 मैच रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले और इस दौरान उन्होंने 4687 रन बनाए। रैना अभी भी आईपीएल में सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

गौरतलब है कि सुरेश रैना (Suresh Raina ) सीएसके के अलावा 2016 और 2017 में गुजरात लायंस का हिस्सा भी रह चुके हैं। इस दौरान उन्होंने फ्रेंचाइजी की कप्तानी की थी।

यह भी पढ़ें:  जिस खिलाड़ी को विराट कोहली ने बनाया IPL का हीरो, अब वहीं खिलाड़ी RCB की धज्जियां उड़ा दूसरी टीम के लिए बना ‘वरदान’

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version