Posted inक्रिकेट

दीपक चहर को लगी चोट पर सुरेश रैना ने दिया बड़ा बयान, क्या चहर आगें आईपीएल खेल पाएंगे?

दीपक चहर को लगी चोट पर सुरेश रैना ने दिया बड़ा बयान, क्या चहर आगें आईपीएल खेल पाएंगे?

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले मुकाबले में मिली हार के बाद अब शानदार तरीके से प्रदर्शन करते हुए जीत के रथ पर सवार हो चुकी है। दरअसल पहले मुकाबले में चेन्नई को भले ही मात मिल गई हो लेकिन उसके बाद के दोनों ही मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने जीत हासिल कर ली है। शनिवार को हुए मुकाबले में चेन्नई ने एकतरफा अंदाज में मुंबई को शिकस्त दे दी है लेकिन इसी मुकाबले के दौरान उसके तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) को पहले ही ओवर में ऐसी चोट लगी जिससे चेन्नई के फैंस परेशान हो गए। आइए आपको बताते हैं चेन्नई के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रैना ने कैसे दीपक चाहर की चोट के बारे में बड़ी बात बताई है।

दीपक चाहर को मुंबई के खिलाफ पहले ही ओवर में आई चोट

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में जब चेन्नई की टीम पहले गेंदबाजी कर रही थी तब हर किसी की नजर दीपक चाहर (Deepak Chahar) के ऊपर बनी हुई थी जो चोट के बाद वापसी कर रहे थे और हर किसी को उम्मीद थी कि दीपक चाहर जरूर शानदार प्रदर्शन करेंगे लेकिन पहले ही ओवर में लगी चोट के बाद दीपक चाहर एक बार फिर से मैदान छोड़कर वापस चले गए जिससे चेन्नई के खिलाड़ी और उनके समर्थक इस बात को लेकर परेशान हो गए कि आखिर दीपक की चोट कैसी है। आइए आपको बताते हैं दीपक चाहर की चोट को लेकर चेन्नई के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज बल्लेबाज सुरेश रैना ने कौन सा बयान दिया है।

दीपक चाहर की चोट को लेकर सुरेश रैना ने दिया यह बयान

मुंबई इंडियंस खिलाफ मुकाबले में अपने गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) को जैसे ही चोट लगते हुए सीएसके के खिलाड़ियों ने देखा तब सभी लोग बेहद परेशान हो गए और अब सभी लोग यह अनुमान लगा रहे हैं कि आखिर कब दीपक फिर से मुकाबले में नजर आएंगे। इस मौके पर सुरेश रैना ने सबके सामने यह बयान दिया है कि आने वाले 4 से 5 मुकाबलों में दीपक चाहर चेन्नई की टीम का हिस्सा नहीं हो सकते हैं क्योंकि चेन्नई के मुकाबले भी लगातार हैं और उनकी चोट को ठीक होने में कम से कम 15 दिन का समय लग सकता है जिसके कारण हीं अब दीपक चाहर आने वाले कुछ मुकाबलों के लिए चेन्नई की टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

Exit mobile version