Suresh Raina : बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में बुला लिया, दरअसल एक उन्हें एक अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मामले में भारतीय क्रिकेटर को समन भेज कर उन्हे टीम पूछताछ के लिए बुलाया गया हैं। सुरेश रैना (Suresh Raina) 13 अगस्त को ईडी दफ्तर पहुंचे, जहां उनसे इस मामले पर पूछताछ हुई। इससे पहले ईडी कुछ क्रिकेटरों और फिल्म स्टार के साथ भी पूछताछ की है। इस मामले के बारें में आगे हम आपको विस्तार से बताने वाले है।
Suresh Raina से ईडी ने किया पूछताछ
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) को 13 अगस्त को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होना पड़ा। खबरों के अनुसार, उन्हें एक अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। दरअसल यह पूरा मामला 1xBet नामक एक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से संबंधित है, जो भारत में अवैध है।
कुछ समय से ईडी तेजी से ऑनलाइन सट्टेबाजी की जांच में तेजी लाई है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस ऐप एवं इस तरह के अन्य प्लेटफार्म ने भारत में अवैध तरीके से करोड़ों रुपयों में लेन देन की है। भारतीय क्रिकेटर इस ऐप के ब्रांड एंबेसडर रह चुके है, इस वजह से प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हे पूछताछ के लिए बुलाया।
सुरेश रैना से पूछे गए तीखे सवाल
पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) से ईडी ने 1xBet से जुड़े मामले में कई सवाल पूछे, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनसे इस ऐप के साथ उनके संबंध, ब्रांड एंबेसडर के रूप में उनकी भूमिका और उन्हें किए गए वित्तीय लेन-देन के बारे में कई सवाल पूछे गए। वहीं ईडी यह जांच कर रही है की क्या पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इस सट्टेबाजी ऐप का प्रचार करके किसी अवैध गतिविधि को बढ़ावा दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय क्रिकेटर पूछताछ में ईडी का सहयोग कर रहे है।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W,W….., क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा! 6 गेंद पर गिर गए 6 विकेट
इन हस्तियों से भी हुई थी पूछताछ
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) के अतिरिक्त कई हस्तियों के साथ ईडी ने पूछताछ की थी। खबरों के मुताबिक हरभजन सिंह, युवराज सिंह,सोनू सूद और उर्वशी रौतेला जैसे स्टार्स के साथ भी पूछताछ हुआ था। आपको जानकारी के लिए बता दें भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना पर किसी भी तरह का कोई आरोप सिद्ध नहीं हुआ है, यह सिर्फ जांच का हिस्सा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर उनके जेल जाने की अटकलें लगाई जा रही है वह पूर्णतः निराधार है।
सुरेश रैना (Suresh Raina) से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें