Shardul Thakur: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी एंडरसन- तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से द ओवल में खेला जा रहा है। इस बीच बोर्ड ने एक बड़ा और सरप्राइजिंग ऐलान कर दिया है। आपको बता दें, ओवल टेस्ट के दौरान बोर्ड ने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को “रेड बॉल की कमान” सौंप दी है।
इस खबर के सामने आने के बाद भारतीय फैंस हैरान हो गए है। तो आइए आपको बताए है आखिर क्या है पूरा माजरा……
Shardul Thakur को सौंपी गई रेड बॉल की कमान
दरअसल बीसीसीआई ने दलीप ट्रॉफी 2025-26 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। इसी के साथ ही टीमों के कप्तानों के नाम भी सामने आने लगे है। आपको बता दें, बीसीसीआई ने वेस्ट ज़ोन की टीम की घोषणा कर दी है, जिसकी कमान तेज गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को सौंपी गई है।
खास बात यह है कि इस टीम में यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर और सरफराज खान जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शामिल किया गया हैं, जबकि अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे वरिष्ठ नामों को बाहर रखा गया है।
2025/26 Duleep Trophy West Zone Squad : Shardul Thakur (C), Yashasvi Jaiswal, Shreyas Lyer, Sarfaraz Khan, Ruturaj Gaikwad, Shams Mulani , Tanush Kotian, Tushar Deshpande, D Jadeja, Saurabh Nawale, Harvik Desai, Aarya Desai, Jaymeet, Arzan Nagwaswala.#DuleepTrophy #Cricket pic.twitter.com/op8YO9NzrS
— Indian Domestic Cricket Forum – IDCF (@IDCForum) August 1, 2025
यह भी पढ़ें: एक मैच के लिए तरस गया रोहित शर्मा का चहेता, पूरी सीरीज में शुभमन गिल ने बिठाया प्लेइंग इलेवन से बाहर
युवाओं पर जताया भरोसा
बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए वेस्ट जोन की टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया गया है। एक और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को टीम की कमान सौंपी गई तो वही दूसरी ओर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिल पाई है। बोर्ड ने टीमों का चयन करते हुए यह साफ संदेश दिया है कि अब समय है भविष्य की तैयारी का।
यही कारण है कि वेस्ट ज़ोन की टीम से अनुभवी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को बाहर रखा गया है। दोनों ही खिलाड़ी भारत के लिए कई टेस्ट मैचों में योगदान दे चुके हैं, लेकिन चयनकर्ताओं ने युवा प्रतिभाओं को मौका देने का फैसला किया है।
Shardul के पास अंतरराष्ट्रीय अनुभव
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के पास अंतरराष्ट्रीय अनुभव है और वे टीम इंडिया के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। वहीं तिलक वर्मा ने पिछले कुछ वर्षों में टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट , आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया है, जिससे उन्हें साउथ जोन की कप्तानी का इनाम मिला है।
दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए वेस्ट जोन की पूरी टीम
शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, ऋतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवले (विकेटकीपर), शाम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धर्मेंद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, अरज़न नागवासवाला
यह भी पढ़ें: धनश्री के बाद अब RJ महवश? युजवेंद्र चहल ने बताया सच, जानिए क्या है दोनों के बीच का रिश्ता