Team India : मौजूदा समय में भारत में खेले जा रहे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के तुरंत बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसी सीरीज के साथ भारतीय टीम की अगले साल वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में होने वाली टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियां शुरू हो जाएगी। ऑस्ट्रेलिया ने अपने 15 सदस्यी दल का ऐलान एक सप्ताह पहले ही कर दिया है,जबकी भारतीय टीम का ऐलान होना बाकी है। ऐसे में इस सीरीज में भारत की स्क्वाड किस प्रकार हो सकती है? आगे हम इस पर विस्तार चर्चा करेंगे।
Team India और ऑस्ट्रेलिया की टी20 सीरीज

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के तुरंत बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज का दूसरा मैच 26 नवंबर को तीसरा 28 नवंबर को और चौथा मैच 1 दिसंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज का पाँचवाँ और अंतिम मैच 3 दिसंबर को खेला जाना है। 23 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड की घोषणा वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के बाद की जा सकती है।
ऑस्ट्रेलिया से सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल खिलाड़ियों में से ज्यादातर प्लेयर्स को इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली इस टी20 सीरीज में भी नहीं खेल सकते है। हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई में टीम का चयन किया जा सकता है। इस टी20 सीरीज में एशियन गेम्स और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा भारतीय खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इनमे रिंकू सिंह,शिवम दुबे,यशस्वी जायसवाल,तिलक वर्मा,साई किशोर और रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ी है। आइए देखते है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की संभावित स्क्वाड क्या हो सकती है?
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल,ऋतुराज गायकवाड़,सूर्यकुमार यादव(कप्तान),ईशान किशन,तिलक वर्मा,शिवम दुबे,रिंकू सिंह,संजु सैमसन,वाशिंगटन सुंदर,रवि बिश्नोई,आर साई किशोर,अर्शदीप सिंह,उमरान मलिक,आवेश खान,मुकेश कुमार