लखनऊ की खराब पिच पर Hardik Pandya के विपरित Surya Kumar Yadav ने कहीं बड़ी बात, क्या दोनों में हैं विवाद?
आज अहमदाबाद में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 श्रृंखला का तीसरा एवं अंतिम मैच खेला जाएगा। बता दें कि अभी दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं और आज एक बड़ा मुकाबला खेला जाएगा जिसे जीतकर दोनों टीमें सीरीज जीतने का प्रयास करेगी। अब निर्णायक मैच से पहले सूर्य कुमार यादव ने पिच के ऊपर बात करते हुए एक बड़ा बयान दे दिया है। जो कप्तान हार्दिक पंड्या के बयान से ठीक विपरीत है।
हार्दिक की शिकायत पर लिया गया एक्शन
बता दें कि लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 मैच के बाद पिच के ऊपर काफी विवाद हुआ था। कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने भी इसकी आलोचना की थी। जिसके बाद पिच के क्यूरेटर सुरेश को उसकी नौकरी से निकाल दिया गया था। अब सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने अंतिम मैच से पहले के प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस विषय पर काफी कुछ कहा।
आगें जैसी पिच मिलेगी उस पर अपना बेस्ट देंगे
वह कहते हैं कि,
“लखनऊ में मैच ख़त्म होने के बाद हमारे बीच पिच पर चर्चा हुई और हमने यह निर्णय लिया है कि हमें आगे जैसी भी पिच मिलेगी उस पर हम बिना शिकायत किए अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे। पिच कैसी है या होगी यह हमारे हाथ में नहीं है। हमें बस कंडीशन के हिसाब से प्रदर्शन करना होगा और वही करने की हमने कोशिश की। पिच किस तरह की है यह मायने नहीं रखता क्योंकि एक बार मैच शुरू हो जाने के बाद हमें उसी पर खेलना होता है”।
आपको बता दें कि लखनऊ वाला मैच बिल्कुल लो स्कोरिंग रहा था।
टी20 मैच बन गया था टेस्ट मैच
लखनऊ टी20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम मात्र 99 रन का लक्ष्य भारत को दे पाई थी। जैसे तैसे भारत ने मैच तो जीत लिया पर हार्दिक पंड्या ने पिच के हालत की काफी आलोचना की थी। उन्होंने इस पिच को टी20 के लायक नहीं बताया था। उनकी शिकायत के बाद ही पिच क्यूरेटर को जॉब से बाहर किया गया था। वैसे एक खराब पिच के बाद किसी को नौकरी से हटाना गलत माना जा रहा हैं।
ये भी पढ़िये: वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया IPL का सबसे स्टाइलिश बल्लेबाज
RCB के कार्तिक का रणजी ट्रॉफी में धमाल, आलोचकों की बोलती बंद करने के लिए कूट डाले 684 रन