Posted inक्रिकेट

कप्तान सूर्यकुमार यादव vs उपकप्तान शुभमन गिल, टी20 में किस के हैं आकड़ें सबसे ज्यादा बेहतर?

Surya Vs Gill

Surya vs Gill: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का रोमांच शुरु हो चुका है और अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने यूएई को 9 विकेट से रौंदते हुए शानदार शुरुआत की है, हालांकि इस रोमांच के बीच फैंस में ये जानने की उत्सुकता है कि टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल में किसके आंकड़ें टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बेहतर हैं.तो आइये हम बताते हैं कि सूर्या बनाम गिल (Surya vs Gill) में किसके आंकड़े बेहतर हैं..

शुभमन गिल की टी-20आई में बेहतरीन शुरुआत

सूर्या बनाम गिल (Surya vs Gill) की इस लड़ाई में हम शुरुआत शुभमन गिल से करते हैं। जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के बाद से, शुभमन गिल भारत के टी20आई में बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में उभर रहे हैं।

गिल ने केवल 22 मैचों में, उन्होंने 31.47 की औसत और 141.03 के स्ट्राइक रेट से 598 रन बनाए हैं। उनके इस प्रदर्शन में एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं, जो एक भरोसेमंद शीर्ष क्रम बल्लेबाज के रूप में उनकी क्षमता को दर्शाता है।

गिल का शानदार स्ट्रोक प्ले और ज़रूरत पड़ने पर तेज़ी से रन बनाने के साथ-साथ पारी को संभालने की क्षमता उन्हें एक मूल्यवान खिलाड़ी बनाती है। हालाँकि, कम मैच खेलने के कारण, उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर अभी शुरुआती दौर में है।

यह भी पढ़ें-पत्नी तो ठीक है, लेकिन जानिए सूर्यकुमार यादव का पूरा परिवार और कौन क्या करता है….

सूर्यकुमार यादव- एक बेहतरीन टी-20 प्लेयर

सूर्यकुमार यादव ने खुद को दुनिया के सबसे विस्फोटक और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले टी20I बल्लेबाजों में से एक के रूप में स्थापित किया है। 84 मैचों में, सूर्या ने 38.30 की औसत और 167.30 के शानदार स्ट्राइक रेट से 2,605 रन बनाए हैं।

उनके नाम इस प्रारूप में 4 शतक और 21 अर्द्धशतक दर्ज हैं। 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सूर्या की 55 गेंदों में 117 रनों की तूफानी पारी सबसे यादगार टी20I पारियों में से एक है। वह 2000 टी20I रन बनाने वाले चौथे सबसे तेज़ खिलाड़ी भी हैं।

Surya vs Gill: किसके आंकड़ें टी-20आई में बेहतर?

सूर्या बनाम गिल (Surya vs Gill) के टी-20आई आंकड़ों की बात करें तो सूर्यकुमार यादव कहीं बेहतर हैं, लेकिन इसका एक कारण और भी है, जहां सूर्या ने 84 टी-20आई खेले हैं, वहीं गिल के नाम केवल 22 मैच दर्ज हैं। तो कह सकते हैं कि अभी गिल के पास काफी समय है।

हालांकि अगर दोनों के बीच लास्ट 21 टी-20 मैचों की बात की जाएं तो उस जंग में भी सूर्या आगे हैं। सूर्या ने पिछले 21 टी-20 में 57 चौके और 31 छक्के लगाए हैं, जबकि गिल ने 60 चौके और 22 छक्के लगाए हैं।

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड का तूफ़ानी कारनामा: सॉल्ट की 141* और बटलर की धमाकेदार पारी से टी20 में रचा इतिहास, 20 ओवर में 304 रन ठोककर बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version