Posted inक्रिकेट

सिर्फ सूर्यकुमार यादव ही नहीं बल्कि भारत के ये 5 खिलाड़ी हो चुके हैं लगातार 3 बार शून्य पर आउट

सिर्फ सूर्यकुमार यादव ही नहीं बल्कि भारत के ये 5 खिलाड़ी हो चुके हैं लगातार 3 बार शून्य पर आउट

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 2-1 से हरा दिया । इस सीरीज में भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) तीनो मैचों में खाता नहीं खोल पाए और शून्य पर आउट हो गए जिसके बाद उन्हें खूब ट्रॉल किया गया लेकिन वो भारतीय टीम के पहले खिलाड़ी नही है जो लगातार 3 बार बिना खाता खोले आउट हुए है । आज हम आपको सूर्यकुमार यादव के अलावा ऐसे 5 खिलाड़ी के बारे में आपको बताने वाले है जो बिना खाता खोले आउट हुए है ।

5 भारतीय खिलाड़ी जो लगातार 3 बार बिना खाता खोले हुए आउट

1. जसप्रीत बुमराह

भारतीय क्रिकेट टीम के इस सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस लिस्ट में शामिल है । जसप्रीत बुमराह पिछले 9 महीने से चोटिल चल रहे है और वो क्रिकेट के मैदान से बाहर है । जसप्रीत बुमराह ने साल 2019 में तीन बार लगातार बिना खाता खोले आउट हो गए । जसप्रीत बुमराह मुख्य तरह से अपनी गेंदबाजी के कारण जाने जाते है उन्होंने 72 वनडे मैचों में 121 विकेट चटकाए है ।

2. इशांत शर्मा

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एक और गेंदबाज का नाम है । इशांत शर्मा भारतीय टेस्ट टीम के रेगुलर मेंबर में से एक है । उन्हे पिछले 6-7 सालो से वनडे क्रिकेट में जगह नहीं मिल पाया है । उन्होंने भारतीय टीम के लिए 80 वनडे मैचों में 115 विकेट हासिल किया था । साल 2010-2011 के दौरान भारतीय टीम के श्रीलंका और वेस्टइंडीज के साथ सीरीज के दौरान इशांत शर्मा लगातार 3 बार बिना खाता खोले आउट हुए ।

3. जहीर खान

पिछले दर्शक के भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जहीर खान भी इस लिस्ट का हिस्सा है । बता दे जहीर खान 2011 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे । उन्होंने भारतीय टीम के लिए 200 वनडे मैच खेला जिसमें 282 विकेट हासिल किया। साल 2003-04 के समय जहीर खान लगातार 3 बार शून्य पर आउट हुए । जहीर खान पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शून्य पर आउट हुए फिर उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 2 बार शून्य पर आउट हुए ।

4. अनिल कुंबले

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महानतम स्पिनर अनिल कुंबले इस लिस्ट में शामिल है । अनिल कुंबले भारतीय टीम के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है और वो बल्ले से भी दूसरे गेंदबाजों के मुकाबले काफी अच्छे थे । अनिल कुंबले ने वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए 271 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 337 विकेट हासिल किया है । अनिल कुंबले साल 1996 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 3 बार शून्य आउट हुए ।

5. सचिन तेंदुलकर

केवल भारतीय क्रिकेट टीम ही नहीं पूरे दुनिया के सबसे महत्तम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar ) इस लिस्ट में शामिल है । सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक जड़े है । सचिन तेंदुलकर अपने करियर के शुरूवती साल 1994 में लगातार 3 बार शून्य पर आउट हुए थे । वो श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 लगातार मैचों में शून्य पर आउट हुए थे  ।

Exit mobile version