ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव और ऋतुराज गायकवाड़ की चमकेगी किस्मत, मिलेगी बड़ी ज़िम्मेदारी

Team India: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बाद टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तक टीम की घोषणा नहीं की है. माना जा रहा है कि बोर्ड फाइनल के बाद टीम की घोषणा कर सकता है. इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा. हालांकि टीम के टी20 फॉर्मेट के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. इसके बाद बोर्ड इस सीरीज के लिए टीम के नए कप्तान और उपकप्तान का भी ऐलान कर सकता है.

Team India को मिलेंगे नए कप्तान और उपकप्तान

Team India
Team India

बोर्ड अब इस टी20 सीरीज के लिए नए कप्तान और उपकप्तान की तलाश कर रहा है. हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौंपी जा सकती है. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है. रुतुराज गायकवाड़ ने एशियाई खेलों में टीम इंडिया (Team India) का नेतृत्व किया था। माना जा रहा है कि बोर्ड इस सीरीज के लिए कुछ नए चेहरों को भी टीम में शामिल कर सकता है. आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 अगले साल जून में होने वाला है. ऐसे में बोर्ड उसी को ध्यान में रखकर टीम का ऐलान करेगी.

युवा खिलाडियों को मिलेगा मौका

Team India
Team India

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में मौका मिल सकता है. इस सीरीज में सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा. इस सीरीज में कई खिलाड़ी अपना टी20 डेब्यू भी कर सकते हैं. इस सीरीज में यशस्वी जयसवाल, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाजों को मौका दिया जाएगा, जबकि गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर दीप सिंह को मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा छोड़ रहे वनडे की कप्तानी, अब इस 22 साल के खिलाड़ी को कप्तान बना रहे अजीत अगरकर

यह भी पढ़ें: पिछली सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से होगा बाहर, अजित अगरकर नहीं देंगे मौका