Suryakumar Yadav : विश्व कप 2023 फाइनल के तुरंत बाद क्रिकेट की दो सबसे बड़ी टीमें टी20 फॉर्मेट में भिड़ने को तैयार है। 23 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। इस सीरीज के के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के स्क्वाड की घोषणा की जा चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस घरेलू शृंखला में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भारत का कप्तान बनाया गया है। कप्तान बनते ही सूर्यकुमार यादव को लेकर फैंस की कुछ प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है जिस पर हम आगे चर्चा करने वाले है।
टीम इंडिया के कप्तान बने Suryakumar Yadav

भारतीय टीम (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली 5टी20 मैचों की घरेलू सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान बनाए गए है,इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। ऐसा पहला मौका होगा जब भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव किसी भी फॉर्मेट में भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे। इससे पहले इसी साल आईपीएल में उन्होंने एक मुकाबले में रोहित शर्मा की जगह अपनी टीम मुंबई इंडियंस की अगुवाई की थी,वही 2013 में वह इंडिया ए की कप्तानी कर चुके है।
यह भी पढ़े,,वर्ल्ड कप 2027 तक खेलेगा ये खूंखार ओपनर, फाइनल के बाद अचानक लिया बड़ा फैसला, खुद किया ऐलान!
इस खिलाड़ी के चयन न होने पर भड़के फैंस

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम के स्क्वाड में जहां सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कप्तान बनाया गया है। मौजूदा समय में सूर्यकुमार यादव फॉर्म में नहीं है,भारत में खेले गए विश्व कप 2023 के दौरान उनके बल्ले सेक 7 मैचों में केवल 106 रन आयें। वहीं टीम इंडिया (Team India) के प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज संजु सैमसन को चयनित तक नहीं किया गया।
जिसके बाद से फैंस भारतीय टीम के चयनकर्ताओ और टीम प्रबंधन की जमकर आलोचना कर रहे है। फैंस का ऐसा मानना है की संजु सैमसन (Sanju Samson) इस सीरीज में खेलने के लिए हकदार थे। कुछ फैंस का ऐसा मानना है की सूर्यकुमार यादव की जगह इनको भारतीय टीम की कप्तानी दी जानी चाहिए थी।