Suryakumar Yadav: पिछले दिनों कोलकाता में हुए गैंगरेप-हत्या कांड ने सभी के होश उड़ाकर रख दिए। अभी इस घटना की पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग चल ही रही कि देहरादून से भी एक नर्स के रेप एंड मर्डर केस ने सभी को झकझोर दिया। इतना ही नहीं आए दिन इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली ख़बरें सामने आ रही हैं। इसी बीच टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भी महिलाओं के साथ हो रही इस बर्बरता के खिलाफ आवाज उठाई है।
Suryakumar Yadav ने उठाई आवाज
रविवार को सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि भारत में महिलाओं को सुरक्षित करने के लिए लड़कों को शिक्षित करने की जरुरत है। सूर्या ने जो पोस्ट शेयर किया उसमे लिखा है, “बेटी को बचाओ” मगर इस लाइन को काटकर उन्होंने आगे लिखा, “अपने बेटे को शिक्षित करो और अपने भाइयों को शिक्षित करो, अपने पिता, पति और दोस्तों को शिक्षित करो।”
यह भी पढ़ें : दलीप ट्रॉफ़ी में तहलका मचाते ही इस खिलाड़ी की होगी टीम इंडिया में वापसी, सूर्या के बाद बनेगा भारत का कप्तान
इस टूर्नामेंट में मचाएंगे धमाल
गौरतलब है कि 33 साल के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वाड में फिरसे जगह बनाने की तैयारी कर रहे हैं। वे जल्द ही बूची बाबू टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। सूर्या ने कहा है कि वे भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं। वो तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन वनडे इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में अब वे एक बार फिर इस दोनों फॉर्मेट में वापसी की कोशिशों में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया को छोड़ इस टीम में शामिल हुए मोहम्मद शमी, अब वहीं से खेलेंगे क्रिकेट!