Posted inक्रिकेट

पहला टेस्ट शुरू होने से 24 घंटे पहले इंग्लैंड पहुंचे सूर्यकुमार यादव, प्लेइंग XI में होगी सरप्राइज एंट्री?

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में पहला टेस्ट शुरू होने में सिर्फ 24 घंटे बचे हैं, और ठीक उसी वक्त सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के इंग्लैंड पहुंचने की खबर ने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है। जैसे ही वह लंदन एयरपोर्ट पर देखे गए, अटकलें तेज़ हो गईं—क्या टीम इंडिया ने उन्हें आखिरी वक्त पर प्लेइंग XI में शामिल किया है? सूर्या के अचानक इंग्लैंड पहुंचने ने उम्मीदें जगा दी हैं कि वह टेस्ट कैप हासिल करने के बेहद करीब हैं।

टीम इंडिया का हिस्सा होंगे Suryakumar Yadav?

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के इंग्लैंड पहुंचते ही फैंस के बीच उत्सुकता का माहौल है और अब चर्चा है कि वह टीम इंडिया का हिस्सा होंगे, हालांकि इन अटकलों पर जल्द ही विराम लग गया है।

दरअसल सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इंग्लैंड क्रिकेट खेलने नहीं, बल्कि अपने इलाज के लिए गए हैं। वह पेट के निचले हिस्से में दाहिनी तरफ स्पोर्ट्स हर्निया की समस्या से जूझ रहे हैं, जिसके इलाज के लिए वह इंग्लैंड पहुंचे हैं और जरूरत पड़ने पर वहां सर्जरी भी करवा सकते हैं।

बेशक सूर्यकुमार यादव की टाइमिंग ने हलचल जरूर मचाई, लेकिन यह भी दिखाता है कि फैंस उन्हें टेस्ट क्रिकेट में देखने के लिए कितने उत्साहित हैं। बीते कुछ वर्षों में सूर्या ने सफेद गेंद क्रिकेट में जो प्रभाव डाला है, उसके चलते अब लोग उन्हें लाल गेंद में भी मौका मिलता देखना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें-अस्पताल से जिंदा निकला, लेकिन अंदर से मर चुका था… अहमदाबाद प्लेन क्रैश में बचे रमेश विश्वास कुमार की दर्दनाक चुप्पी

बीसीसीआई पहले ही कर चुका है मेडिकल स्थिति का खुलासा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि सूर्यकुमार यादव इस समय रिहैब और मेडिकल सुपरविजन में हैं। इसी वजह से वह भारत की टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। इंग्लैंड दौरे पर जाने का उनका मकसद पूरी तरह स्वास्थ्य से जुड़ा है, न कि क्रिकेट से।

हालांकि फिलहाल उनका पूरा फोकस अपने स्वास्थ्य पर है। टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ और बीसीसीआई के डॉक्टर्स की निगरानी में वह जल्द फिट होकर मैदान पर लौटने की कोशिश में लगे हैं। ऐसे में फिलहाल सूर्या की प्लेइंग XI में एंट्री तो नहीं होगी।

टेस्ट टीम की तैयारी जोरों पर, मिडल ऑर्डर तय

इस बीच टीम इंडिया की टेस्ट टीम की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। नंबर 4 और 5 पर खेलने वाले बल्लेबाज़ों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि सूर्यकुमार की एंट्री से जुड़ी तमाम अफवाहें अब शांत हो चुकी हैं। अब सबकी निगाहें टीम की आधिकारिक प्लेइंग XI पर हैं।

यह भी पढ़ें-सिराज, बुमराह, प्रसिद्ध, कुलदीप,जडेजा.. 2 दिन पहले ही लीड्स टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version