Posted inक्रिकेट

VIDEO: सूर्यकुमार यादव के सिर पर लगी गंभीर चोट, बीच मैच में जाना पड़ा अस्पताल, हो सकते आईपीएल से बाहर

Video: सूर्यकुमार यादव के सिर पर लगी गंभीर चोट, बीच मैच में जाना पड़ा अस्पताल, हो सकते आईपीएल से बाहर

Suryakumar yadav:आईपीएल के 16वे संस्करण में मंगलवार को दिल्ली का मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ में हो रहा है जिसमें मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और उनके गेंदबाजों ने अभी तक पहली पारी में उनके फैसले को बिल्कुल सही साबित किया है। हालांकि इस मुकाबले के दौरान कुछ ऐसी बात देखने को मिली जिसे देख कर सिर्फ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ही नहीं बल्कि सभी क्रिकेट फैंस बहुत परेशान हो गए हैं। आईए आपको दिखाते हैं वीडियो में कैसे मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव एक गेंद को कैच पकड़ने के चक्कर में चोट लगा बैठे हैं।

सूर्यकुमार यादव को दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में लगी चोट

मुंबई इंडियंस और दिल्ली के बीच चल रहे मुकाबले में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दिल्ली की टीम को 172 रनों पर ऑल आउट कर दिया है। हालांकि इस शानदार गेंदबाजी से मुंबई इंडियंस की टीम ज्यादा खुश नहीं हुई क्योंकि इस पारी के 17 ओवर में उनकी टीम के सबसे दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के साथ कुछ ऐसा हो गया जिसके कारण सभी लोग बहुत परेशान हो गए हैं। दरअसल इस ओवर में अक्षर पटेल ने मिड ऑन पर एक बहुत ही शानदार शॉट लगाया है जिसे कैच लेने के दौरान सूर्यकुमार यादव खुद को चोट लगा बैठे हैं और देखिए वीडियो में कैसे कैच लेने के दौरान सूर्यकुमार को ऐसी चोट लगी है कि वह मैदान छोड़कर बाहर जा बैठे हैं।

सूर्यकुमार यादव को कैच लेते समय लगी चोट देखें वीडियो

भारतीय क्रिकेट टीम के मिस्टर 360 कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को दिल्ली के खिलाफ चल रहे मुकाबले में जबरदस्त चोट आई है। दरअसल दिल्ली की पारी के 17 ओवर में चौथी गेंद पर जब अक्षर पटेल ने एक शानदार शॉट लगाया तब उस गेंद को कैच करने के प्रयास में सूर्यकुमार यादव अपने माथे पर चोट लगा बैठे हैं। कैच लेने के प्रयास में गेंद उनके हाथों से छिटक गई और वह उनके माथे पर जाकर लग गई जिसके कारण वह दर्द से पूरी तरह से कराहते दिख रहे हैं और वीडियो में साफ रूप से देखा जा रहा है कि उन्हें कितनी जबरदस्त चोट आई है जिसके बाद वह मैदान छोड़कर पवेलियन में चले गए जहां पर उनका इलाज हो रहा है।

Exit mobile version