Posted inक्रिकेट

Suryakumar Yadav अचानक टीम से हुए बाहर, अब इस स्टार खिलाड़ी को मैनेजमेंट ने बनाया कप्तान 

Suryakumar-Yadav Lost The Captaincy, Now This Indian Player Has Been Made The Captain.
suryakumar-yadav lost the captaincy, now this Indian player has been made the captain.

Suryakumar Yadav: भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला लंबे अरसे से शांत है. एशिया कप 2025 में उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने खिताब जिता लेकिन सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले उनकी फॉर्म चिंता का विषय है. अब मैनेजमेंट से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम से बाहर कर दूसरे भारतीय खिलाड़ी को कप्तानी सौंप दी है.

Suryakumar Yadav से छिनी कप्तानी

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के पहले मैच से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम से बाहर कर दिया है. बता दें, इस सीजन की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो रही है. 42 बार की चैंपियन मुंबई अपने ग्रुप स्टेज का पहला मुकाबला जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेलेगी.

इसके लिए सेलेक्शन कमेटी ने शुक्रवार, 10 अक्टूबर को 16 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया, जिसमें इस बार सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं मिली है. गौरतलब है कि पिछले सीजन में वह टीम का हिस्सा थे.

क्यों बाहर हुए Suryakumar Yadav?

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम से बाहर करने की असली वजह का खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि, माना जा रहा है कि उनकी खराब फॉर्म और नए खिलाड़ियों को अवसर देने की सोच इस फैसले की बड़ी वजह हो सकती है. इसके अलावा, सूर्यकुमार जल्द ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने वाले हैं, ऐसे में सेलेक्शन कमेटी ने उन्हें आराम देने का फैसला लिया होगा.

कौन बना मुंबई का कप्तान?

मुंबई के स्क्वॉड में इस बार कप्तानी में भी बड़ा बदलाव किया गया है. पिछले सीजन टीम की कमान संभालने वाले अजिंक्य रहाणे की जगह अब अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को कप्तान नियुक्त किया गया है. हालांकि रहाणे स्क्वॉड का हिस्सा बने हुए हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी20 टीम में चुने गए शिवम दुबे को भी इस बार टीम में शामिल किया गया है.

मुंबई का पहले मैच के लिए स्क्वॉड

शार्दुल ठाकुर (कप्तान), आयुष म्हात्रे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, सरफराज खान, शम्स मुलानी, तनुष कोटियां, तुषार देशपांडे, सिल्वेस्टर डिसूजा, हार्दिक टमोरे (विकेटकीपर), इरफान उमैर, मुशीर खान, अखिल हेरवाडकर, रॉयस्टन डायस

ये भी पढ़िये: कप्तान सूर्यकुमार यादव vs उपकप्तान शुभमन गिल, टी20 में किस के हैं आकड़ें सबसे ज्यादा बेहतर?

सूर्यकुमार यादव ने सलमान खान को किया कॉपी, पहनी ये खास घड़ी, जिसकी कीमत और फिचर्स उड़ा देंगे होश

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version