Posted inक्रिकेट

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले सूर्यकुमार यादव से छिनी कप्तानी! 1700 रन बनाने वाला संभालेगा जिम्मेदारी

Suryakumar Yadav Stripped Of Captaincy Before First T20 Match
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कमर कस रही है। दोनों देशों के बीच 22 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतहासिक ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा। मगर इसी बीच एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आ रही है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के स्थान पर एक अन्य खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में भारत की कप्तानी करता हुआ नजर आ सकता है।

Suryakumar Yadav से छीनी गई कप्तानी

Suryakumar Yadav

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को 20 ओवर प्रारूप के लिए टीम इंडिया की कमान सौंपी गई। कहा गया कि सूर्या को टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक के लिए यह जिम्मेदारी दी गई है। मगर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले एक ऐसी वीडियो सामने आई है, जिसे देख उनकी कप्तानी के ऊपर तलवार लटकी नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का वो जांबाज बल्लेबाज जो चैंपियंस ट्रॉफी का था हकदार, लेकिन अगरकर-रोहित ने किया नजरअंदाज

सामने आई चौंकाने वाली वीडियो

Suryakumar Yadav

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो टीम इंडिया के एक अभ्यास सत्र का है। इसमें लगभग सभी खिलाड़ी वार्मअप के लिए रनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। मगर इस दौरान धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या सभी की अगुवाई करते दिखाई दिए। वे सबसे आगे दौड़ते हैं और शेष सभी खिलाड़ी उनके पीछे पीछे। यह वीडियो देख फैंस का कहना है कि हार्दिक ही टीम के असली कप्तान हैं। आप भी यह वायरल वीडियो नीचे देख सकते हैं –

हार्दिक को दिया था धोखा!

Hardik Pandya

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या ही टी20 इंटरनेशनल में भारत की अगुवाई करते थे। मगर रोहित के संन्यास लेते ही चयनकर्ताओं ने अचानक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yada.) को कप्तान नियुक्त कर सभी को हैरान कर दिया। सलेक्टर्स ने बताया कि हार्दिक को चोटिल करियर देखते हुए यह फैसला लिया गया, लेकिन फैंस को यह कारण संतोषजनक नहीं लगा। आपको बता दें कि हार्दिक ने अब तक खेले 109 टी20 इंटरनेशनल में 1700 रन बनाने के साथ साथ 89 विकेट हासिल किये हैं।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग-XI हुई फिक्स, रोहित-गिल ओपनर, नंबर 3 – 4 – 5 पर मोर्चा संभालेंगे ये 3 खिलाड़ी

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version