Suryakumar-Yadav-Took-A-Big-Decision-At-The-Age-Of-34-Announced-Retirement-From-This-Format

Suryakumar Yadav: भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपनी दमदार पारियों के लिए जाने जाते है। उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से भारत को कई अहम मैचों में जीत दिलाई है। लेकिन अब इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने बड़ा फैसला लेते हुए क्रिकेट के एक फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। सूर्या के इस फैसले से उनके फैंस को करारा झटका लगा है। आइए जानते है इस बारे में विस्तार से….

Suryakumar Yadav ने किया संन्यास का ऐलान!

Suryakumar Yadav

भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान और 360 डिग्री शॉट्स के लिए मशहूर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सूर्या जल्द ही क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट यानी कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते है। सूर्या ने भारत के लिए एकमात्र टेस्ट मुकाबला 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर के मैदान पर खेला था।

उस मुकाबले में वह कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए और उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। इसके बाद चयनकर्ताओं ने रेड बॉल क्रिकेट में उनके चयन को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। ऐसे में माना जा रहा है कि सूर्या जल्द ही इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल के लिए गंभीर-रोहित ने बनाया धांसू प्लान, प्लेइंग इलेवन में करवाई 7 स्पिनर्स की धमाकेदार एंट्री

इस फॉर्मेट में फोकस करेंगे सूर्या

Suryakumar Yadav

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम इंडिया की टी20 फॉर्मेट में कमान संभाल रहे हैं। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। ऐसे में माना जा रहा है कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी को ध्यान में रखते हुए सूर्या टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेकर टी20 फॉर्मेट में फोकस करने की कोशिश करेंगे।

कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर

Suryakumar Yadav

टेस्ट क्रिकेट में 34 वर्षीय (Suryakumar Yadav) इस खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिला है। हालांकि, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। उन्होंने 86 मुकाबलों में 42.84 की औसत से 5656 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं। लेकिन टीम इंडिया के टेस्ट में मौका न मिलने के चलते अब उनके टेस्ट करियर पर विराम लगने की अटकलें तेज हो गई हैं।

यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, मां की अचानक हुई मौत की वजह से दिग्गज लौटा भारत