बेबी एबी से खास ‘शॉट्स सीखना’ चाहते हैं Suryakumar Yadav, छोटे गुरू से मांगी मदद, वायरल हुआ VIDEO∼
भारतीय टीम के मिस्टर 360 कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एक ऐसे खिलाड़ी है जो मैदान में ऐसे – ऐसे शॉट्स लगाते है, जिन्हें देखकर सभी हैरान रह जाते हैं। उनके पास ऐसे गजब के शॉट्स की बिल्कुल कमी नहीं हैं। सूर्या जब क्रीज पर आते हैं तो मैदान के एक – एक कोने में गेंद को घुमा देते हैं। हालांकि इसके बावजूद सूर्यकुमार यादव में नए शॉट्स सीखने की भूख कम नहीं हुई है।
दरअसल, हाल ही में सूर्यकुमार ने अपने आईपीएल साथी खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) से बातचीत की। इस दौरान टीम इंडिया के स्टार ने 19 वर्षीय खिलाड़ी से खास शॉट सीखने की बात कही। अब इस पूरे वाक्य का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Suryakumar Yadav ने बेबी एबी से ली सलाह
Ye Surya Dada ka style hai! 😎🔥#OneFamily #INDvSLpic.twitter.com/rfFQ9Ws5Oe
— Mumbai Indians (@mipaltan) January 7, 2023
दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ शानदार पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के पास शॉट्स की कमी नहीं हैं। वहीं, No Look शॉट एक ऐसा स्टाइल है जिसमें खिलाड़ी गेंद को मैदान से बाहर पहुंचाने के बाद ऊपर नहीं देखता है। यहीं एक ऐसे शॉट है जो सूर्या की झोली में आना बाकी है। इस वजह से ही स्काई ने अपने से छोटे 19 साल के डेवाल्ड ब्रेविस से मदद मांगी है। बता दें कि मुंबई इंडियंस ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें सूर्या और डेवाल्ड ब्रेविस बातचीत करते नज़र आए है। इस दौरान उन्होंने अपने छोटे गुरू से बैटिंग के लिए मदद मांगी है। इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव ने बेबी एबी से कहा,
‘मैं कभी-कभी आपको कॉपी करने की कोशिश करता हूं। जिस तरह से आप बल्लेबाजी करते हैं। आपको मुझे एक चीज सिखानी होगी। आपका वह नो-लुक शॉट, नो-लुक सिक्स कैसे खेलते हैं? मैं बस आपसे यही सीखना चाहता हूं।’
डेवाल्ड ब्रेविस ने सूर्यकुमार यादव की बात सुनकर जवाब में कहा कि, यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी।
सूर्या ने उनकी बैटिंग के लिए मिस्टर 360 से मिली प्रसिद्धि
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और डेवाल्ड ब्रेविस दोनों ही मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा है। इन दोनों खिलाड़ियों में इनकी बल्लेबाजी समान लगती है। क्योंकि स्काई और बेबी ऐबी की बैटिंग में महान बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स की झलक साफ दिखाई देती है। इस वजह से ही सूर्यकुमार यादव को दुनिया मिस्टर 360 और डेवाल्ड ब्रेविस को बेबी एबी के नाम से जाना जाता है।
बहरहाल, सूर्या श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहे हैं। जिसके निर्णायक मुकाबले में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली और भारत को जीत दिलाई।
यह भी पढ़िये : VIDEO: शाकिब अल हसन ने लाइव मैच में खोया आपा, अंपायर पर चिल्लाए और किया हंगामा, वीडियो हुआ वायरल