Suryakumar Yadav: टीम इंडिया आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में विजयरथ पर सवार है। रोहित एंड कम्पनी ने ग्रुप स्टेज में अब तक खेले सभी 8 मुकाबले में जीत हासिल की है और सेमीफाइनल में उनकी जगह पक्की हो चुकी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका का पटखनी दी है।
अब रविवार को नीली जर्सी वाली टीम ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मैच नीदरलैंड के खिलाफ बंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी। सेमीफाइनल से पहले इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा बेस्ट प्लेइंग इलेवन के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बाहर कर सकते हैं।
Suryakumar Yadav को किया जाएगा ड्रॉप

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया। मगर वे लगातार मौके मिलने के बावजूद अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। ऐसे में संभावना है कि नीदरलैंड के खिलाफ उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जा सकता है।
सूर्या (Suryakumar Yadav) ने वर्ल्ड कप 2023 के 4 मुकाबले खेल लिए हैं, लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं निकली। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने क्रमशः न्यूजीलैंड के खिलाफ 2, इंग्लैंड के खिलाफ 49, श्रीलंका के खिलाफ 12 और बीते रविवार दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध भी केवल 22 रन बनाए। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा उनके स्थान पर युवा बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: जानें कब और कहाँ होगा भारत-पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला
ईशान किशन को मिलेगी प्लेइंग इलेवन में जगह

युवा बल्लेबाज ईशान किशन पिछले कुछ समय से टीम इंडिया का लगातार हिस्सा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सलामी बल्लेबाज और मध्यक्रम बल्लेबाज दोनों भूमिकाएं निभाई हैं। ऐसे में सेमीफाइनल ने जाने से पहले नीदरलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बाहर कर ईशान को आजमाया जा सकता है।
आपको बता दें कि टूर्नामेंट के शुरूआती दो मुकाबले में शुभमन गिल डेंगू के कारण नहीं खेल पाए थे। उनके स्थान पर ईशान किशन ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की पारी की शुरुआत की थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईशान 0 के स्कोर पर आउट हुए, लेकिन अफगानिस्तान के विरुद्ध उन्होंने 47 रन बनाए। हालांकि, अब उन्हें मध्यक्रम पर खेलना होगा, जहां उनकी असली परीक्षा होगी।
यह भी पढ़ें: VIDEO: केशव महाराज की गेंद के आगे शुभमन गिल के फूले हाथ-पांव, पलक झकपते ही हुए क्लीन बोल्ड