Suryakumar Yadav : विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मौका दिया था। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का वनडे में फ्लॉप शो यहाँ भी जारी रहा। पहले फील्डिंग के दौरान उन्होंने एक कैच छोड़ उसके बाद बल्लेबाजी में वह 2 रन बनाकर रनआउट होकर पवेलियन वापस चले गए। सूर्यकुमार यादव के इस फ्लॉप प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा उन्हें बाहर कर सकते है।
यह खिलाड़ी लेगा Suryakumar Yadav की जगह

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने चोटिल हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को शामिल किया था। सूर्यकुमार यादव मिले इस मौके को भुनाने में पूरी तरह से असफल रहे, इस मैच में वह भी पूरी तरह से फ्लॉप रहे,जिसके कारण उन्हे 29 अक्टूबर 2023 को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर किया जा सकता है। इनकी जगह टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पंड्या की वापसी हो सकती है।
लखनऊ में टीम इंडिया को ज्वाइन करेंगे हार्दिक पंड्या

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में हुए मैच में चोटिल हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मौका दिया गया था लेकिन वह इस मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रहे है। यदि वह इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करते तो उन्हे अगले मैच में भी टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता था।
रविवार 29 अक्टूबर 2023 को इंग्लैंड से होने वाले मुकाबले से पहले पूरी संभावना है की भारतीय उपकप्तान हार्दिक पंड्या फिट होकर चयन के लिए उपलब्ध हो सकते है,वह लखनऊ में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे। । ऐसी स्थिति में हार्दिक पंड्या को सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। हार्दिक पंड्या ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा(कप्तान),शुभमन गिल,विराट कोहली,श्रेयस अय्यर,केएल राहुल,हार्दिक पंड्या,रवींद्र जडेजा,मोहम्मद शमी,जसप्रीत बुमराह,कुलदीप यादव,मोहम्मद सिराज