Posted inक्रिकेट

4,4,4,4,4,6…., IPL खत्म होने के बाद भी नहीं छूटा सूर्यकुमार यादव का रंग, 185.19 के स्ट्राइक रेट से ठोका तूफानी अर्धशतक

Suryakumar-Yadavs-Form-Did-Not-Fade-Even-After-Ipl-Ended-He-Hit-A-Stormy-Half-Century

Suryakumar Yadav: इंडिया के लिए लगातार टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आईपीएल की समाप्ति के बाद भी अपने बल्ले से जमकर रंग बिखेरते नजर आ रहे हैं. दरअसल आईपीएल के समापन के तुरंत बाद मुंबई टी-20 लीग की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें भारत के कई खिलाड़ी अपना दमदार खेल दिखाते नजर आ रहे हैं, जिसमें टीम इंडिया के मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी टीम के लिए तूफानी फिफ्टी लगाकर खूब सूर्खिया बटोरने का काम किया है. यह उनका लगातार 16वां स्कोर रहा जिसमें उन्होंने 25 से ज्यादा रन बनाने का काम किया है.

IPL खत्म होने के बाद भी नहीं छूटा Suryakumar Yadav का रंग

मुंबई टी-20 लीग में सूर्यकुमार यादव ट्रायंफ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट की कप्तानी करते नजर आ रहे हैं और अपनी टीम के लिए उन्होंने 27 गेंद में नाबाद 50 रन की कप्तानी पारी खेली है, जिसके दम पर उनकी टीम ने 7 विकेट पर 189 रन का स्कोर खड़ा किया. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के अलावा इस मैच में जिगर राणा ने भी 53 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली लेकिन थाणे स्ट्राइकर्स के खिलाड़ियों के आगे इन खिलाड़ियों की पारी बेकार चली गई.

ट्रायंफ नाइट्स मुंबई की ओर से खेलते हुए सूर्यकुमार यादव ने 27 गेंद पर 50 रन की नाबाद पारी खेलने का काम किया, जिन्होंने अपनी पारी की दौरान 8 चौके और एक छक्के लगाए. भले ही सूर्या इस मैच में अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए हो लेकिन उन्होंने अपनी दमदार पारी से फैंस का एक बार फिर से दिल जीत लिया.

185.19 की स्ट्राइक रेट से ठोका तूफानी अर्धशतक

आपको बता दे कि यह मुंबई टी-20 लीग का तीसरा सीजन है जहां काफी लंबे समय के बाद इसकी शुरुआत हुई. तीसरे मुकाबले में थाणे के कप्तान अथर्व अंकोलेकर ने टाँस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जहां मुंबई की टीम ने भले ही अपना दमदार खेल दिखाए हो, लेकिन थाणे के ओपनर और फिनिशर खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

जिसमें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भले ही फिफ्टी लगाई हो लेकिन विरोधी टीम के सामने उनकी यह फिफ्टी कुछ खास चमक नहीं दिखा पाई. सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में 185.19 के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिन्होंने विरोधी गेंदबाजों को पूरी तरह से हक्का बक्का कर दिया.

Suryakumar Yadav ने दिलाई जीत

इस मैच में मुंबई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 189 रन बनाने में कामयाब हुई, लेकिन थाणे स्ट्राइकर ने 5 विकेट से मुकाबले को जीत लिया, जहां टीम के लिए वरुण लवांडे की 57 और साईराज पाटिल की 47 रन की पारी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रही. आईपीएल की समाप्ति के अगले दिन ही मुंबई टी-20 लीग की शुरुआत हो चुकी है जिसका फाइनल मुकाबला 12 जून को खेला जाना है.

Read Also: भारत – इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले से बाहर हुए दो खूंखार खिलाड़ी, इस वजह नहीं खेल पाएंगे लीडस् टेस्ट

Exit mobile version